Multibagger Stock: बीएसई सेंसेक्स वर्ष 2021 के आखिरी कारोबारी दिवस पर शुक्रवार को 459 अंक उछलकर 58,253.82 अंक पर बंद हुआ. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 459.50 अंक यानी 0.80 प्रतिशत उछलकर 58,253.82 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 150.10 अंक यानी 0.87 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,354.05 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान 5 शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने निवेशकों को 87 फीसदी तक रिटर्न दिया और वो भी केवल 5 दिनों में:-
बीसी पावर :
- 2021 के अंतिम सप्ताह में 5 कारोबारी सत्र में ये शेयर 87.05 फीसदी उछला.
- 5 दिन में ये शेयर 3.86 रु से 7.22 रु पर पहुंच गया.
- शुक्रवार (31 दिसंबर) को ये करीब 10 फीसदी की तेजी के साथ 7.22 रु पर बंद हुआ.
स्वस्ति विनायक आर्ट :
- स्वस्ति विनायक आर्ट का शेयर 4.29 रु से 8.01 रु पर पहुंच गया.
- कंपनी के शेयर ने 86.71 फीसदी का रिटर्न दिया.
- शुक्रवार (31 दिसंबर) को ये शेयर करीब 10 फीसदी की तेजी के साथ 8.01 रु पर बंद हुआ.
स्वस्ति विनायक सिंथेटिक्स :
- इस शेयर ने पिछले सप्ताह 77.61 फीसदी रिटर्न दिया.
- इसका शेयर 6.52 रु से 11.58 रु पर पहुंच गया.
- निवेशकों को इस शेयर से 77.61 फीसदी रिटर्न मिला.
- शुक्रवार (31 दिसंबर) को ये शेयर 10 फीसदी की मजबूती के साथ 11.58 रु पर बंद हुआ.
एचबी स्टॉकहोल्डिंग :
- 2021 के अंतिम सप्ताह में यह शेयर 37.05 रु से 65.50 रु पर पहुंच गया.
- इस दौरान इस शेयर ने 76.79 फीसदी का रिटर्न दिया.
- शुक्रवार (31 दिसंबर) को ये शेयर भी 10 फीसदी की तेजी के साथ 65.50 रु पर बंद हुआ.
एसएसपीडीएल :
- यह शेयर पांच दिन में 15.85 रु से 27.45 रु पर पहुंच गया.
- निवेशकों को इस शेयर ने 73.19 फीसदी का रिटर्न मिला.
- शुक्रवार (31 दिसंबर) को ये शेयर करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ 27.45 रु पर बंद हुआ.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें:
Money Transfer: अगर गलत अकाउंट में ट्रांसफर हो गया है आपका पैसा, जानिए कैसे मिलेगा वापस
काम की खबर: LIC की इस Policy में हर महीने जमा करें 233 रुपये, मिलेंगे इतने लाख