Multibagger Stock: भारत सरकार द्वारा टेक्सटाइल सेक्टर (Textile Sector) का समर्थन करने वाली कुछ सकारात्मक घोषणाओं की वजह से इस सेक्टर के शेयर पिछले कुछ समय से सुर्खियों में हैं. इसके बाद से कई शेयर्स ने शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि अगला सप्ताह टेक्सटाइल सेक्टर के शेयरों के लिए एक चुनौतीपूर्ण हो सकता है क्योंकि कपड़ों पर जीएसटी बढ़ने की अटकलें लगाई जा रही है. अगर ये अटकलें सही साबित हुई तो कपड़ा क्षेत्र में मंदी दिख सकती है. बीते सप्ताह में कई टेक्स्टाइल शेयर्स ने एक्सचेंजों पर बेहतर प्रदर्शन किया. जानते हैं ऐसे ही कुछ शेयर्स के बारे में जिन्होंने पिछले हफ्ते शानदार प्रदर्शन किया है.
- इस लिस्ट में सबसे टॉप पर है प्रकाश वूलन एंड सिंथेटिक मिल्स लिमिटेड (Prakash Woollen & Synthetic Mills Ltd). इस स्टॉक ने पिछले हफ्ते में 29.43% का रिटर्न दिया है.
- बिनायक टेक्स प्रोसेसर्स लिमिटेड (Binayak Tex Processors Ltd) ने भी पिछले हफ्ते शानदार प्रदर्शन किया है और अपने निवेशकों को 27.61% का रिटर्न दिया है.
- लक्ष्मी ऑटोमैटिक लूम वर्क्स लिमिटेड (Lakshmi Automatic Loom Works Ltd) स्टॉक भी पिछले हफ्ते 27.61% रिटर्न देने में सफल रहा.
- सुभाष सिल्क मिल्स लिमिटेड (Subhash Silk Mills Ltd) स्टॉक ने एक हफ्ते में 27.5% का रिटर्न दिया है.
- हिसार स्पिनिंग मिल्स लिमिटेड (Hisar Spinning Mills Ltd) स्टॉक ने पिछले हफ्ते 27.35% रिटर्न देकर अपने शेयरधारकों का अच्छा खासा मुनाफा करा दिया.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें:
काम की बात: अगर इन बैंकों के चेक अभी तक नहीं बदलवाए तो हो सकती है परेशानी, जानें Exchange का तरीका