एक्सप्लोरर
Advertisement
Multibagger Stock Tips: इन दो स्टॉक्स ने किया कमाल, महीने भर में चढ़ गए 100 % से ऊपर
Share Market News: ये दोनों शेयर जिन कंपनियों के हैं वे व्यापारियों को कंटेनर सर्विस प्रदान करती हैं.
Multibagger Stock: इस समय दुनिया भर के कारोबार पर कंटेनरों की कमी का असर देखा जा रहा है. हालांकि इसका कुछ कंपनियों का फायदा भी हुआ है. ऐसी ही दो कंपनियां हैं टाइगर लॉजिस्टिक्स (Tiger Logistics) और लांसर कंटेनर्स (lancer containers) ये दोनों कंपनियां व्यापारियों को कंटेनगर सर्विस ऑफर करती हैं. इन दोनों कंपनियों के शेयर पिछले एक महीन में 100 % से ज्यादा ऊपर गए हैं.
104 % चढ़ा लांसर कंटेनर्स
- 290 करोड़ रुपये की वैल्यू वाली इस कंपनी का शेयर बीते एक महीने में 104 % ऊपर चढ़ा.
- पिछले 5 सालों में शेयर प्राइस में 2,300 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसके साथ ही इसकी इन्वेंट्री में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हुई है.
- कंपनी के मुताबिक वह 27 इंटरनेशनल लोकेशन तक सेवाएं पहुंचाती है
- कंपनी की सालाना रिपोर्ट में बताती है कि कंसोलिडेटेड आधार पर इसकी आय 42 % सीएजीआर, एबिटा 33 % और वेब राजस्व 55 % की दर से बढ़ी है.
- प्रबंधन ने कहा कि उसने अपने शुद्ध कर्ज को घटाकर महज 3.4 करोड़ रुपये कर दिया है. 31 मार्च, 2020-21 तक हाथ में नकदी, 8 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर थी.
टाइगर लॉजिस्टिक्स
- कोविड माहामारी के कारण लागू है प्रतिबंधों की वजह से कंपनी के बिजनेस को नुकसान हुआ था.
- हालांकि ऐसा लगता है कि बाद में कंपनी ने अपनी हालत सुधार ली.
- फर्म ने 82 करोड़ रुपये की इनकम के साथ जून तिमाही में 4 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो पिछली 5 तिमाहियों में सबसे अधिक था.
- कंपनी आगे विकास के अवसर देखती है. प्रबंधन ने अपनी नवीनतम वार्षिक रिपोर्ट में कहा, “परिवहन और रसद की मांग बढ़ती रहनी चाहिए, क्योंकि भारतीय अर्थव्यवस्था उच्च विकास पथ पर बनी हुई है. घरेलू बाजार असंतृप्त है और देश को परिवहन बुनियादी ढांचे में निवेश की जरूरत है. ”
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
हिमाचल प्रदेश
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion