Multibagger Stock Tips: पूनावाला ग्रुप की कंपनी पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर्स ने निवेशकों की बंपर कमाई कराई है. कंपनी के शेयर्स में अगस्त 2020 से 500 फीसदी से ज्यादा वृद्धि हुई है. पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर्स की कीमत अगस्त 2020 के 30 रुपये प्रति शेयर लेवल से बढ़कर 180 रुपये प्रति शेयर से अधिक हो गई है. 


मल्टीबैगर स्टॉक एक वर्ष में 500% से अधिक बढ़ गया है और अकेले इस साल लगभग 340% बढ़ा है. पूनावाला फिनकॉर्प को पहले मैग्मा फिनकॉर्प के नाम से जाना जाता था. यह पूनावाला ग्रुप की एक गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी (एनबीएफसी) है जो कंज्यूमर और एमएसएमई फाइनेंस पर फोकस करती है.


 पूनावाला ने मैग्मा में खरीदी थी हिस्सेदारी
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के सीईओ अदार पूनावाला, पूनावाला फिनकॉर्प के चेयरमैन भी हैं. अदार पूनावाला के नेतृत्व वाली राइजिंग सन होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कंट्रोलिंग स्टेक एक्वायर करने के बाद गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी मैग्मा फिनकॉर्प लिमिटेड (मैग्मा) ने जुलाई में घोषणा की थी कि उसने अपना नाम बदलकर पूनावाला फिनकॉर्प लिमिटेड कर लिया है. यह 22 जुलाई, 2021 से प्रभावी है.  कंसोलिडेटेड बेसिस पर Q1FY22 के लिए कंपनी का कर पूर्व लाभ (PBT) 81 करोड़ था और एसेट अंडर मैनेजमेंट संपत्ति (AUM) 14,424 करोड़ थी. 
 
स्टॉक में और तेजी की उम्मीद
ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल पूनावाला फिनकॉर्प के स्टॉक में और तेजी देखती है. उसके मुताबिक कंपनी ऐडक्वसी, प्रमोटर बैकअप और लिक्विडिटी के मामले में अच्छी तरह से स्थापित है. एमके ने एक नोट में कहा कि "हम मानते हैं कि पूनावाला फिनकॉर्प ऐडक्वसी और लिक्विडिटी के मामले में अच्छी तरह से स्थापित है. नए प्रबंधन की योजना सुरक्षित / असुरक्षित उत्पादों, अफोर्डेबल हाउसिंग,  प्री-ऑनरशिप वाली कारों और वर्तमान में व्यावसायिक ऋणों के ऑफर का एक प्रभावी मिश्रण बनाकर मौजूदा पोर्टफोलियो में विविधता लाने की है. नए एलएपी, पीएल, प्रोपेशनल लोन ऑफर किए गए हैं.''    
 


यह भी पढ़ें-
आप कुछ मिनट में बनवा सकते हैं अपना पैन कार्ड, वेरिफिकेशन भी तुरंत होगा, जानें पूरा प्रोसेस


अभी घर खरीदना आपके लिए कैसे है फायदेमंद, इन 5 पॉइंट में जानें