Top Multibagger Stock 2021: ड्रोन निर्माण कंपनियों के लिए केंद्र सरकार की 120 करोड़ रुपये की प्रोडक्शन-लिंक्ड स्कीम (PLI) के ऐलान के बाद शेयर बाजार विशेषज्ञ जेन टेक्नोलॉजी (Zen Technologies) के शेयरों को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. जानकारों के मुताबिक जेन टेक्नोलॉजी एकमात्र ड्रोन निर्माता कंपनी है, जो भारतीय शेयर बाजारों में लिस्टेड है. सरकार की घोषणा के बाद पिछले एक महीने में इस डिफेंस स्टॉक (Defence Stock) की कीमतों में करीब 140 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो चुकी है. जानकारों के मुताबिक कुछ मुनाफावसूली के बाद यह मल्टीबैगर स्टॉक 250 रुपये तक जा सकता है. 


पांच साल के लिए है सरकार की स्कीम 
जानकारों के मुताबिक ड्रोन निर्माण कंपनियों के लिए सरकार की पीएलआई योजना 5 साल के लिए है. इसलिए कंपनी के शेयर्स पर इसका दीर्घकालिक प्रभाव पड़ेगा. पिछले एक महीने में स्टॉक पहले ही लगभग 140 प्रतिशत बढ़ चुका है और इसलिए मुनाफावसूली का इंतजार है. निवेशकों को कंपनी के शेयर्स में इन्वेस्ट करने से पहले इसके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए. निवेशक इस बारे में बाजार के एक्सपर्ट्स से भी सलाह ले सकते हैं. 


कंपनी की वित्तीय स्थिति काफी मजबूत 
एक्सपर्ट्स के मुताबिक जेन टेक्नोलॉजी की वित्तीय स्थिति काफी मजबूत है, क्योंकि कंपनी ने पिछले दो महीनों (जुलाई से अगस्त 2021) में भारतीय वायु सेना से 155 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने के बाद अपनी ऑर्डर बुक को दोगुना से अधिक कर दिया है. इस स्टॉक में कुछ मुनाफावसूली हो सकती है, क्योंकि पिछले एक महीने में स्टॉक लगभग 140 फीसदी चढ़ा है. इस स्मॉल-कैप स्टॉक की तरलता कम है, ऐसे में आने वाले कुछ ट्रेड सेशन में लोअर सर्किट हिट कर सकता है. हालांकि इसकी स्थिति काफी मजबूत है, ऐसे में यह तत्काल अल्पावधि में 240 से 250 प्रतिशत तक जा सकता है. 


निवेशकों के लिए टिप्स 
एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर आप इन शेयर्स में निवेश करना चाहते हैं, तो आप लंबी अवधि तक पैसों को निवेश करने का प्लान बनाएं, ताकि आपको ज्यादा फायदा हो सके. फिलहाल कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत है और सरकार की स्कीम अगले 5 सालों तक चलेगी, जिससे निवेशकों को लंबे समय बाद भारी रिटर्न मिल सकता है. 


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ेंः Multibagger Stock Tips: इस फार्मा स्टॉक ने बदली निवेशकों की किस्मत, 6 महीने में दिया 650% रिटर्न


Gold-Silver Rate: पांच महीने के निचले स्तर पर आई सोने के दाम, चांदी के कीमत में भी आई कमी, जानें रेट्स