Multibagger Stock Tips: 2021 में 150% बढ़ गया यह मल्टीबैगर आईटी स्टॉक, ब्रोकरेज का दावा- आगे भी जारी रहेगी तेजी
Share Market News: जनवरी की शुरुआत में लगभग 1,660 रुपये प्रति शेयर स्तर के कारोबार से वर्तमान में 4,131 रुपये पर पहुंचते हुए इस मल्टीबैगर स्टॉक ने पिछले एक साल में 220% से अधिक का लाभ दर्ज किया है.
Multibagger Stock: आईटी स्टॉक (IT stocks) माइंडट्री (Mindtree) के शेयर्स ने इस साल मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. जनवरी की शुरुआत में लगभग 1,660 रुपये प्रति शेयर स्तर के कारोबार से वर्तमान में 4,131 रुपये पर पहुंचते हुए इस मल्टीबैगर स्टॉक ने पिछले एक साल में 220% से अधिक का लाभ दर्ज किया है. 2021 में यह स्टॉक ईयर टू डेट लगभग 150% (वर्ष-दर-वर्ष) बढ़ गया है.
डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज (Axis Securities) इस आईटी स्टॉक में और तेजी देखती है और इसे खरीदने की सलाह भी देती है. एक्सिस ने 16 सितंबर को एक नोट में कहा, हम 4,600 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर ‘खरीदें’ रेटिंग की सलाह देते हैं.
रेवेन्यू डिस्ट्रीब्यूशन के मामले में माइंडट्री की मजबूत और भौगोलिक रूप से विविध उपस्थिति है. जबकि अमेरिका और यूरोप ने रेवेन्यू में क्रमशः 76% और 16% का योगदान दिया, APAC ने 7.2% का योगदान दिया. HI टेक और मीडिया ने रेवेन्यू में 45% का योगदान दिया, BFSI ने 18.2%, खुदरा CPG और विनिर्माण ने 13.3% का योगदान दिया. वित्त वर्ष 2021 के दौरान, अधिकांश कार्यक्षेत्रों और भौगोलिक क्षेत्रों ने मजबूत और ब्रोड-बेस्ड-डिमांड का प्रदर्शन किया.
“माइंडट्री पिछली तिमाही में नए सौदे जीतने और जीते गए प्रोजेक्ट की डिलीवरी समयसीमा का पालन करने के लिए कर्मचारियों का अतिरिक्त निवेश करना जारी रखे हुए है. लंबे समय में, यह सतत विकास हासिल करने में मदद करेगा."
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें: