Multibagger Stock Tips: इस मल्टीबैगर स्टॉक में 2021 में आई 103% की तेजी, Motilal Oswal ने भी दी खरीदने की सलाह
Multibagger Stock Tips: सितंबर 2020 में 480 रुपये प्रति शेयर स्तर से अधिक के कारोबार से, यह स्टॉक स्तर वर्तमान में 1,750 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया है.
Multibagger Stock Tips: एपीएल अपोलो ट्यूब्स (APL Apollo Tubes) के शेयर्स ने मल्टीबैगर रिटर्न (multibagger returns) देकर बेहतर प्रदर्शन किया है. इस स्टॉक ने एक वर्ष में 260% से अधिक की वृद्धि की है और 2021 (ईयर टू डेट) में 100% से अधिक की वृद्धि हुई है. सितंबर 2020 में 480 रुपये प्रति शेयर स्तर से अधिक के कारोबार से, स्टॉक स्तर वर्तमान में 1,750 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया है.
भारत के प्रमुख संरचनात्मक स्टील ट्यूब निर्माता एपीएल अपोलो के मल्टी प्रोडक्ट ऑफरिंग में प्री-गैल्वेनाइज्ड ट्यूब, स्ट्रक्चरल स्टील ट्यूब, गैल्वनाइज्ड ट्यूब, एमएस ब्लैक पाइप्स और हॉलो सेक्शन की किस्में शामिल हैं, जिससे एपीएल अपोलो भारत में अग्रणी ब्रांडेड स्टील उत्पाद निर्माताओं में से एक है.
घरेलू ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने एपीएल अपोलो (एपीएटी) के लिए 'खरीदें' रेटिंग दी है. साथ ही आने वाले समय में इसके और ज्यादा लाभप्रद होने की बात कही है. ब्रोकरेज ने स्टॉक को 'खरीदें' रेटिंग 2,065 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ दी है.
एपीएटी में ट्राईकोट के हालिया विलय से नए क्रॉस-सेलिंग अवसरों और उच्च समेकित विज्ञापन व्यय के कारण बिक्री की मात्रा में सुधार की उम्मीद है, जिससे इसकी ब्रांड उपस्थिति और छवि में सुधार होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें: