Multibagger Stock Tips: महज एक साल में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने दिया 9 गुना मुनाफा, जानें निवेश के टिप्स
National Standard India Multibagger Stock: पिछले साल सितंबर में इस स्टॉक की कीमत 298 रुपये प्रति स्टॉक थी, जो अब बढ़कर 2969 हो गई है.
Top Multibagger Stock 2021: अगर शेयर मार्केट (Share Market) में सोच समझकर पैसा लगाया जाए तो कम समय में बेहतर रिटर्न मिलने की संभावना बढ़ जाती है. आज आपको एक ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) के बारे में बता रहे हैं, जिसने पिछले एक साल में निवेशकों को अमीर बना दिया है. इसने 800 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है. नेशनल स्टैंडर्ड इंडिया (National Standard India) के शेयरों की कीमत सितंबर 2020 में 298.60 रुपये प्रति स्टॉक थी, जो सितंबर 2021 में 2,969 रुपये प्रति स्टॉक हो गई. पिछले एक साल में इसने 894.39% का रिटर्न दिया है. फिलहाल यह स्टॉक निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है.
कैसे बढ़ा निवेशकों का पैसा?
इस शेयर के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए कहा जा सकता है कि अगर कोई व्यक्ति सितंबर 2020 में नेशनल स्टैंडर्ड स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश करता तो अब उसकी रकम 9.94 लाख रुपये हो जाती. इस मिडकैप स्टॉक ने हाल ही में 5% के अपर सर्किट को हिट किया था. बीएसई पर शेयर 2,827 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले 5% बढ़कर 2969.25 रुपये पर पहुंच गया है. निवेशकों को लगातार यह बढ़िया रिटर्न दे रहा है. नेशनल स्टैंडर्ड इंडिया का शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन की मूविंग औसत से ऊपर कारोबार कर रहा है. इस साल की शुरुआत से स्टॉक में 569.5% की तेजी आई है.
जानें कितना है कंपनी का मार्केट कैप
बीते जून में समाप्त हुई तिमाही के मुताबिक इस कंपनी का मार्केट कैप 5,939 करोड़ रुपये था. इसके अलावा स्टॉकहोल्डर्स की बात करें तो एक प्रमोटर के पास कंपनी की 73.94% हिस्सेदारी थी और 1,145 सार्वजनिक शेयरधारकों के पास फर्म में 26.06% हिस्सेदारी थी. नेशनल स्टैंडर्ड इंडिया लिमिटेड एक रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी है. कंपनी मुंबई में आवासीय अचल संपत्ति परियोजनाओं का विकास और निर्माण करती है. अगर आप इस कंपनी में निवेश का प्लान बना रहे हैं तो इसके पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड देखें और एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ेंः Multibagger Stock Tips: इस मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को किया मालामाल, पिछले एक साल में 270% की हुई बढ़ोतरी