Multibagger Stock Tips: इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 10 साल में निवेशकों के 1 लाख रुपये पर दिया 86 लाख का रिटर्न, जानें पिछला रिकॉर्ड
Share Market Investment: सही समय पर सही कंपनी में निवेश करना हमेशा फायदेमंद रहता है. निवेश से पहले कंपनी का पिछला रिकॉर्ड जरूर देख लेना चाहिए.
![Multibagger Stock Tips: इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 10 साल में निवेशकों के 1 लाख रुपये पर दिया 86 लाख का रिटर्न, जानें पिछला रिकॉर्ड Multibagger stock Tips This multibagger stock gave a return of 86 lakhs on 1 lakh rupees of investors in 10 years Astral share Multibagger Stock Tips: इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 10 साल में निवेशकों के 1 लाख रुपये पर दिया 86 लाख का रिटर्न, जानें पिछला रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/13/ea06489183970bba3389b3885c67dada_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Astral Share: बीती 24 सितंबर को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 60,000 अंकों के साथ उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. सेंसेक्स को 10,000 अंक बढ़ने में लगभग 8 महीने लग गए क्योंकि यह 21 जनवरी 2021 को 50,000 के स्तर पर पहुंचा था. पिछले 8 महीनों में शेयर मार्केट में कुल 42 स्टॉक मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) बन गए हैं. निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न देने वाले शेयरों में एक एस्ट्रल शेयर (Astral share) है. पिछले 10 वर्षों में एस्ट्रल शेयर की कीमत 23.82 रुपये प्रति शेयर के स्तर से बढ़कर 2063 रुपये प्रति स्टॉक हो गई है. इस दौरान इसने निवेशकों को करीब 8560 प्रतिशत रिटर्न दिया है.
एस्ट्रल शेयर की कीमतों का पिछला रिकॉर्ड
इस मल्टीबैगर स्टॉक की कीमतों में पिछले एक दशक में गजब की बढ़ोतरी हुई है. पिछले एक महीने में 1982.05 रुपये प्रति शेयर के स्तर से बढ़कर 2063 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. इस अवधि में लगभग 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. पिछले छह महीनों में एस्ट्रल शेयर की कीमत 1591.65 रुपये प्रति स्टॉक स्तर से बढ़कर 2063 रुपये हो गई है. पिछले 6 महीनों में लगभग 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. पिछले एक साल में एस्ट्रल शेयर की कीमत 850.95 रुपये से बढ़कर 2063 रुपये प्रति शेयर हो गई. इस दौरान इसमें 140 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
पिछले 5 सालों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो यह मल्टीबैगर स्टॉक 263.73 रुपये प्रति स्टॉक से बढ़कर 2063 रुपये प्रति स्टॉक के स्तर पर पहुंच गया है. इस समय सीमा में इसके शेयरों ने निवेशकों को 680 प्रतिशत रिटर्न दिया है. इसी तरह यह मल्टीबैगर स्टॉक पिछले 10 सालों में 23.82 प्रति शेयर के स्तर से बढ़कर 2063 प्रति इक्विटी हो गया है. इस अवधि में इसकी कीमतों में करीब 86.4 गुना बढोतरी दर्ज की गई है.
कैसे बढ़े निवेशकों के पैसे
एस्ट्रल शेयर के रिकॉर्ड के अनुसार अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसे आज 1.30 लाख का रिटर्न मिलता. अगर निवेशक ने एक साल पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसे आज 2.40 लाख रुपये मिलते. अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस काउंटर में 1 लाख का निवेश किया था और तो उसकी रकम 7.80 लाख रुपये हो जाती. इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया था, तो आज उसे 86.40 लाख रुपये का रिटर्न मिल रहा होगा.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)