Multibagger Stock Tips: इस मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को किया मालामाल, एक महीने में दिया 150% रिटर्न
JITF Infralogistics Multibagger Stock: माना जाता है किसी भी स्टॉक में बेहतर रिटर्न के लिए लंबे समय तक निवेश करना चाहिए, लेकिन कई शेयर्स ने कम समय में भारी रिटर्न दिया है.
![Multibagger Stock Tips: इस मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को किया मालामाल, एक महीने में दिया 150% रिटर्न Multibagger Stock Tips This multibagger stock made investors rich gave 150% return in a month Multibagger Stock Tips: इस मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को किया मालामाल, एक महीने में दिया 150% रिटर्न](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/28/c29c09ab47fe114dfa827a39a78040b5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Top Multibagger Stock 2021: बीएसई (BSE) के स्मॉल-कैप इंडेक्स के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचने के बीच कई शेयर्स ने मल्टीबैगर शेयरों की लिस्ट में जगह बनाई है, जेआईटीएफ इंफ्रालॉजिस्टिक्स (JITF Infralogistics) एक ऐसा ही स्टॉक है, जिसने निवेशकों को भारी रिटर्न दिया है. यह जिंदल समूह (Jindal Group) का हिस्सा है, जो पिछले एक महीने से आसमान छू रहा है और ज्यादातर बार अपर सर्किट तक पहुंच रहा है. पिछले एक महीने में स्टॉक में 150 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है, जिससे निवेशक उत्साहित हैं.
नए निवेशकों के लिए जरूरी सलाह
एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह स्टॉक सर्किट दर सर्किट हिट कर रहा है, ऐसे में जो लोग इसमें पहले निवेश कर चुके हैं वह फायदे में बने रह सकते हैं. हालांकि नए निवेशकों को फिलहाल इसमें पैसा लगाने से बचना चाहिए. जिंदल समूह के इस शेयर को रखने वालों को जानकार सलाह देते हैं कि जब तक यह सकारात्मक रहे तब तक इसमें निवेश बनाए रखना चाहिए. लेकिन ट्रेंड रिवर्सल के तुरंत बाद काउंटर पर प्रॉफिट बुक करना चाहिए.
पिछला रिकॉर्ड भी शानदार
जिंदल समूह का यह स्टॉक पिछले एक साल से बढ़िया रिटर्न दे रहा है. लॉजिस्टिक्स कंपनी के इस स्टॉक ने पिछले छह महीनों में अपने शेयरधारकों को 1180 प्रतिशत का मजबूत रिटर्न दिया है, जबकि पिछले एक साल में जिंदल समूह की कंपनियों के स्टॉक में लगभग 1400 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. कुल मिलाकर पिछले कुछ सालों में जितने लोगों ने इस ग्रुप के शेयर्स में पैसा लगाया, उन्हें शानदार रिटर्न मिला है.
अपनी कॉर्पोरेट घोषणा में जिंदल समूह की कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में अपनी वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की. इस वार्षिक रिपोर्ट में कंपनी ने वित्त वर्ष 2019-20 में परिचालन राजस्व में 16.030 करोड़ रुपये से वित्त वर्ष 2020-21 में 25.879 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की है. हालांकि कंपनी की शुद्ध आय या PAT (कर के बाद लाभ) FY20 में 1.773 करोड़ से घटकर FY21 में 1.693 करोड़ रुपये हो गई.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ेंः Multibagger Stock Tips: महज 6 महीने में मल्टीबैगर में बदला यह स्टॉक, निवेशकों को मिला 10 गुना रिटर्न
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)