Multibagger stock: एक्सप्रो (Xpro) इंडिया के शेयर की कीमत पिछले एक साल में 20.95 रुपये से बढ़कर 693 रुपये हो गई है. इस अवधि में यह 33 गुना बढ़ गया है. यह स्टॉक उन 3 शेयर्स में से एक है जिसे आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) ने जुलाई से सितंबर 2021 में अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया था. संभवत:, पिछले एक साल में अपने शेयरधारकों को दिए गए मल्टीबैगर रिटर्न की वजह से दिग्गज निवेशक इस स्टॉक की तरफ आकर्षित हुए. 


एक्सप्रो इंडिया की शेयर प्राइस हिस्ट्री



  • यह पिछले एक महीने में 401.50 रुपये से बढ़कर 693 रुपये हो गया, इस अवधि में 70 प्रतिशत के करीब रिटर्न दिया.

  • पिछले 6 महीनों में यह स्टॉक 92.25 रुपये से बढ़कर 693 रुपये हो गया है. इस अवधि में लगभग 635 प्रतिशत की वृद्धि.

  • ईयर-टू-डेट (YTD) के हिसाब से 2021 के इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 33.75 रुपये से 693 रुपये के स्तर तक बढ़ गया. इस मतलब 2021 में इस स्टॉक में लगभग 1900 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

  • पिछले एक साल में, आशीष कचोलिया का यह स्टॉक 95 रुपये से 693 रुपये बढ़ गया. इस अवधि में लगभग 3125 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए.


ऐसे बड़ी निवेशको की दौलत



  • इस मल्टीबैगर स्टॉक के शेयर प्राइस हिस्ट्री को अगर देखें तो अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता उसके 1 लाख रुपये आज 7.35 लाख रुपये हो जाते.

  • अगर किसी निवेशक ने 2020 के अंत में इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसके 1 लाख रुपये आज 20 लाख रुपये हो जाते.

  • अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसके 1 लाख रुपये आज 33 लाख रुपये हो गए होते.


एक्सप्रो इंडिया में आशीष कचोलिया की हिस्सेदारी
जुलाई से सितंबर 2021 तिमाही के लिए इस मल्टीबैगर स्टॉक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, आशीष कचोलिया के पास इस कंपनी में 2,97,216 शेयर या 2.52 प्रतिशत हिस्सेदारी है. चूंकि सूचीबद्ध कंपनियां उन निवेशकों की शेयरधारिता का खुलासा करने के लिए बाध्य नहीं हैं जिनके पास कंपनी की कुल जारी चुकता पूंजी का 1 प्रतिशत से कम है, इसलिए यह पता नहीं लगाया जा सकता है कि आशीष कचोलिया ने कंपनी में हिस्सेदारी जोड़ी या इसमें नया निवेश किया.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें: 


Multibagger Stock Tips: Rakesh Jhunjhunwala ने 9 दिन में इस स्टॉक से कमाए 640 करोड़ रुपये, क्या आपके पास है?


Multibagger Stock Tips: मोदी सरकार के इस बड़े फैसले से इन 5 डिफेंस स्टॉक को मिलेगी मजबूती, जानें इनके बारे में