Multibagger Stock Tips: इस मल्टीबैगर स्टॉक ने छह महीनों में निवेशकों का पैसा किया 3 गुना, जानें पिछला रिकॉर्ड
Raaj Medisafe India Multibagger Stock: साल 2021 में शेयर मार्केट (Share Market) ने नई ऊंचाइयां हासिल की है. ऐसे में तमाम शेयर मल्टीबैगर में बदल गए हैं.
![Multibagger Stock Tips: इस मल्टीबैगर स्टॉक ने छह महीनों में निवेशकों का पैसा किया 3 गुना, जानें पिछला रिकॉर्ड Multibagger Stock Tips This multibagger stock triples investors money in six months know the previous record Multibagger Stock Tips: इस मल्टीबैगर स्टॉक ने छह महीनों में निवेशकों का पैसा किया 3 गुना, जानें पिछला रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/18/4ff4e088cdcb4613e4992a47ee86ab6d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Top Multibagger Stock 2021: एनएसई निफ्टी (NSE NIFTY) और बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) इस साल अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुके हैं. यही कारण है कि तमाम स्मॉलकैप और मिडकैप शेयर्स की कीमतों में तेजी से वृद्धि हुई है. राज मेडिसेफ इंडिया (Raaj Medisafe India) ने भी अपने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. यह स्मॉल-कैप स्टॉक पिछले छह महीने में 11.95 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के स्तर से बढ़कर 36.95 रुपये हो गया है. पिछले 6 महीनों में इसने अपने शेयरधारकों को 200 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है.
राज मेडिसेफ इंडिया शेयर का पिछला रिकॉर्ड
यह मल्टीबैगर स्टॉक पिछले हफ्ते प्रॉफिट-बुकिंग ट्रिगर के बाद बिकवाली के दबाव में था. यह स्मॉल-कैप फार्मा स्टॉक पिछले एक महीने के कारोबारी सत्र में 41.85 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद पिछले सप्ताह 7.5 प्रतिशत गिर गया. पिछले हफ्ते 7.5 फीसदी की गिरावट के बाद भी फार्मा स्टॉक ने पिछले एक महीने में अपने शेयरधारकों को 30 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. पिछले एक महीने में यह फार्मा स्टॉक 28.45 रुपये प्रति इक्विटी शेयर मार्क से बढ़कर 36.95 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है. ईयर टू डेट (YTD) के लिहाज से स्टॉक में लगभग 270 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि पिछले एक वर्ष में इस स्टॉक में लगभग 200 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
निवेशकों के पैसे में ऐसे हुआ बदलाव
राज मेडिसेफ इंडिया के शेयर का पिछला रिकॉर्ड देखते हुए कहा जा सकता है कि अगर एक निवेशक ने एक महीने पहले इस स्मॉल-कैप फार्मा स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया था तो आज उन्हें 1.30 लाख का रिटर्न मिल जाता. इस स्टॉक में 31 दिसंबर 2020 को 1 लाख का निवेश किया होता तो उसे 3.70 लाख रुपये का रिटर्न मिल जाता. इसी तरह अगर किसी निवेशक ने छह महीने पहले इस स्मॉल-कैप फार्मा स्टॉक में निवेश किया था, तो उसके 1 लाख रुपये पर 3.09 लाख का रिटर्न मिलता, क्योंकि इस अवधि में स्टॉक ने लगभग 209 प्रतिशत रिटर्न दिया है. अगर आप इस में निवेश करने के इच्छुक हैं, तो पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
Zomato, Swiggy से खाना ऑर्डर करना होगा महंगा ? GST काउंसिल के फैसले का आप पर होगा क्या असर, जानें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)