Multibagger Stock Tips: इस पेनी स्टॉक ने किया कमाल, 8 महीनों में शेयरधारकों को दिया 881 फीसदी रिटर्न
Share Market News: आठ महीने पहले इस शेयर में किया गया एक लाख रुपये का निवेश आज 9.81 लाख रुपये हो गया होता. इसकी तुलना में इस दौरान सेंसेक्स 16.85% चढ़ा है.
![Multibagger Stock Tips: इस पेनी स्टॉक ने किया कमाल, 8 महीनों में शेयरधारकों को दिया 881 फीसदी रिटर्न Multibagger Stock Tips This penny stock gave 881 percent return to the shareholders in 8 months Multibagger Stock Tips: इस पेनी स्टॉक ने किया कमाल, 8 महीनों में शेयरधारकों को दिया 881 फीसदी रिटर्न](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/29/7474a2fdf6947de3e11d585c24648466_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Multibagger Stock: रतनइंडिया एंटरप्राइजेज (RattanIndia Enterprises) के स्टॉक ने लगभग आठ महीनों में अपने शेयरधारकों को 881% रिटर्न दिया है. पेनी स्टॉक, जो 6 अप्रैल, 2021 को 4.48 रुपये (52-सप्ताह के निचले स्तर) पर था, सोमवार को बीएसई पर 43.95 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया. आठ महीने पहले रतनइंडिया इंटरप्राइजेज के शेयर में किया गया एक लाख रुपये का निवेश आज 9.81 लाख रुपये हो गया होता. इसकी तुलना में इस दौरान सेंसेक्स 16.85% चढ़ा है.
रतनइंडिया एंटरप्राइजेज का शेयर आज 5% के निचले सर्किट से 43.95 रुपये पर पहुंच गया. बीएसई पर फर्म का मार्केट कैप 6,075 करोड़ रुपये था. पिछले 2 दिनों में मिड कैप स्टॉक में 9.66% की गिरावट आई है. बीएसई पर शेयर पिछले बंद के मुकाबले आज 4% की गिरावट के साथ 44.40 रुपये पर खुला.
शेयर 200 दिन की मूविंग एवरेज से अधिक लेकिन 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन और 100 दिन मूविंग एवरेज से कम ट्रेड कर रहा है. स्टॉक एक साल में 686.23% बढ़ा है और इस साल की शुरुआत से 551.11% बढ़ा है. रतनइंडिया एंटरप्राइजेज के शेयर बीएसई पर 27 जुलाई, 2021 को 52-सप्ताह के उच्च स्तर 70.65 रुपये पर पहुंच गए
हालांकि, वित्तीय प्रदर्शन फर्म के स्टॉक में शानदार वृद्धि के अनुरूप नहीं है. सितंबर 2020 की तिमाही में 0.05 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ के मुकाबले सितंबर तिमाही में इसने 4.48 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया. फर्म ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में शून्य बिक्री के मुकाबले 1 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की.
जून 2020 तिमाही में 0.08 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ के मुकाबले इसने Q1 में 0.83 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया. फर्म ने सितंबर 2018 को समाप्त तिमाही से पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर 2020 तिमाही तक शून्य बिक्री देखी है. हालांकि, कंपनी ने पिछले आठ महीनों में बाजार प्रतिफल के मामले में अपने प्रतिस्पर्धियों को पछाड़ दिया है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)