Multibagger stock: ग्लोबल इकोनॉमी पर कोविड -19 महामारी का गंभीर असर होने के बावजूद, शेयर बाजार उन निवेशकों को शानदार रिटर्न देने में कामयाब रहा है जो 'खरीदें, पकड़ें और भूल जाएं' में विश्वास करते हैं. 2021 में बड़ी संख्या में शेयरों ने मल्टीबैगर स्टॉक की लिस्ट में प्रवेश किया है और इसमें कुछ पेनी स्टॉक भी शामिल हैं.
प्रोसीड इंडिया (Proseed India) का शेयर ऐसा ही एक मल्टीबैगर पेनी स्टॉक है. पिछले छह महीनों में, इस जैव प्रौद्योगिकी कंपनी के शेयर की कीमत ₹1.45 से ₹82 प्रति शेयर स्तर तक बढ़ गई है, जो इस अवधि में लगभग 56.50 गुना है.
प्रोसीड इंडिया की शेयर प्राइस हिस्ट्री
- प्रोसीड इंडिया की शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक की कीमत पिछले एक महीने से मुनाफावसूली के दौर से गुजर रही है.
- पिछले एक महीने में, प्रोसीड इंडिया के शेयर की कीमत लगभग 103 से घटकर ₹82 के स्तर पर आ गई है, जिससे लगभग 21 प्रतिशत का नुकसान हुआ है.
- पिछले 6 महीनों में, यह पेनी स्टॉक ₹1.90 से ₹82 के स्तर तक बढ़ गया, इस अवधि में लगभग 4200 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.
- इसी तरह, मल्टीबैगर स्टॉक ₹1.45 (एनएसई पर 20 मई 2021 को बंद कीमत) से बढ़कर ₹82 (2 दिसंबर 2021 को एनएसई पर इसका इंट्राडे हाई) हो गया है, इस लगभग 6 महीने की अवधि में करीब 5550 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
निवेश पर प्रभाव
- प्रोसीड इंडिया के शेयर प्राइस हिस्ट्री को ऐसे भी समझा जा सकता है कि यदि एक निवेशक ने एक महीने पहले इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख आज ₹79,000 हो जाता.
- अगर निवेशक ने ठीक 6 महीने पहले ₹ 1.90 के स्तर पर प्रोसीड इंडिया का एक शेयर खरीदकर ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख आज ₹43 लाख के करीब हो जाता.
- इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने मई 2021 में इस काउंटर में ₹1.45 के स्तर पर ₹1 लाख का निवेश किया होता तो उसका ₹1 लाख आज ₹56.50 लाख हो गया होता.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें:
Multibagger Stock Tips: इस पेनी स्टॉक ने डेढ़ साल में दिया 5150% रिटर्न, निवेशक हो गए मालामाल
Multibagger Stock Tips: एक साल में 200 फीसदी बढ़ गया यह स्टॉक, क्या आपको लगाना चाहिए दांव?