Top Multibagger Stock 2021: एनएसई निफ्टी (NSE NIFTY) और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) इन दिनों रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं, जिससे तमाम मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयर्स की किस्मत बदल गई है. इन शेयर्स ने साल 2021 में मल्टीबैगर शेयरों की लिस्ट में एंट्री कर ली है. एएनजी लाइफसाइंसेज (ANG Lifesciences) के शेयर उनमें से एक हैं. यह फार्मा स्टॉक पिछले छह महीने में 85.50 रुपये प्रति स्टॉक स्तर से बढ़कर 642.10 रुपये हो गया है. बेहद कम समय में इस शेयर ने अपने निवेशकों को करीब 650 प्रतिशत रिटर्न दिया है. 


एएनजी लाइफसाइंसेज शेयर का पिछला रिकॉर्ड
पिछले 5 व्यापार सत्रों में इसने अपने उच्चतम स्तर 744.70 रुपये प्रति शेयर तक बिजनेस किया है. लेकिन उच्च स्तर पर कायम नहीं रह सका और शुक्रवार को यह गिरकर 642.10 प्रति इक्विटी शेयर पर आ गया. हालांकि पिछले एक महीने में, यह फार्मा स्टॉक 527 रुपये प्रति शेयर से बढ़कर 642.10 प्रति स्टॉक स्तर पर पहुंच गया है. पिछले एक महीने में इसमें लगभग 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. पिछले छह महीने में यह मल्टीबैगर स्टॉक 85.50 रुपये प्रति स्टॉक स्तर से बढ़कर 642.10 रुपये प्रति स्टॉक हो गया है. इस अवधि में इसने अपने शेयरधारकों को 650 प्रतिशत रिटर्न दिया है. 


कैसे बढ़े निवेशकों के पैसे?
इस मल्टीबैगर स्टॉक के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया था, तो उसके पैसे 1.22 लाख हो गए होंगे. अगर किसी निवेशक ने 3 महीने पहले इसमें 1 लाख का निवेश किया था, तो अब उसकी रकम 3.56 लाख हो गई है, क्योंकि मल्टीबैगर स्टॉक 180.35 रुपये प्रति इक्विटी शेयर से बढ़कर 642 रुपये प्रति शेयर हो गया है.


इसके अलावा अगर किसी निवेशक ने छह महीने पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया था, तो आज उसकी रकम 7.50 लाख रुपये हो जाते. बाजार के जानकारों की मानें तो अभी इस शेयर में निवेश किया जा सकता है. उनके मुताबिक इस शेयर में आगामी कुछ दिनों में और बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि किसी भी कंपनी में लंबी अवधि का निवेश करना ज्यादा फायदेमंद रहता है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


 यह भी पढ़ेंः Gold-Silver Rate: पांच महीने के निचले स्तर पर आई सोने के दाम, चांदी के कीमत में भी आई कमी, जानें रेट्स


Post Office Savings Schemes: डाक घर की 5 बचत योजनाएं, जानें किसमें मिल रहा है सबसे ज्यादा ब्याज