Multibagger Stock Tips: महज 6 महीने में मल्टीबैगर में बदला यह स्टॉक, निवेशकों को मिला 10 गुना रिटर्न
Kwality Pharmaceuticals Multibagger Stock: सोच समझकर निवेश करने से बेहद कम समय में भारी रिटर्न मिलता है. इस साल तमाम कंपनियों के शेयर मल्टीबैगर में बदल गए हैं.
Top Multibagger Stock 2021: भारतीय शेयर बाजार के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बीच 2021 में कुछ शेयरों ने मल्टीबैगर शेयरों की सूची में प्रवेश कर लिया है. क्वालिटी फार्मास्युटिकल्स (Kwality Pharmaceuticals) शेयर उनमें से एक हैं. वास्तव में इस फार्मा स्टॉक ने अन्य कंपनियों को पछाड़ दिया है. साल दर साल बीएसई हेल्थकेयर इंडेक्स करीब 22 फीसदी चढ़ा है, जबकि इस फार्मा स्टॉक ने इसी अवधि में शानदार 853 फीसदी रिटर्न दिया है. पिछले 6 महीनों में ही इस मल्टीबैगर स्टॉक में 979.56 फीसदी की तेजी आई है. निवेशकों को इस स्टॉक ने बेहद कम समय में मालामाल कर दिया है.
क्वालिटी फार्मास्युटिकल्स शेयर का पिछला रिकॉर्ड
क्वालिटी फार्मास्युटिकल्स के शेयरों ने पिछले 5 सत्रों में से चार कारोबारी सत्रों में अपर सर्किट को हिट करके नया रिकॉर्ड बनाया है. इस मल्टीबैगर फार्मा स्टॉक ने पिछले एक महीने में 42 फीसदी का मजबूत रिटर्न दिया है, जबकि पिछले 6 महीनों में इसने अपने शेयरधारकों को 52.10 प्रति स्टॉक स्तर से बढ़कर 562.45 रुपये प्रति स्टॉक पर पहुंचकर 979 फीसदी रिटर्न दिया है. ईयर टू डेट (YTD) के लिहाज से देखें, तो यह फार्मा स्टॉक 59 रुपये प्रति इक्विटी स्तर से बढ़कर 562.45 रुपये हो गया है. साल 2021 में इसमें लगभग 853 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
कैसे बढ़ा निवेशकों का पैसा?
क्वालिटी फार्मास्युटिकल्स के शेयर के रिकॉर्ड के आधार पर कहा जा सकता है कि अगर एक निवेशक ने 1 महीने पहले इस फार्मा स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज उसका पैसा 1.42 लाख रुपये हो जाता. इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 31 दिसंबर 2020 को 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी रकम आज 9.53 लाख रुपये हो जाती. इसके अलावा अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका पैसा 10.8 लाख के करीब हो गया होता. इस अवधि में स्टॉक 979.56 फीसदी बढ़ गया है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ेंः Multibagger Stock Tips: इस फार्मा स्टॉक ने बदली निवेशकों की किस्मत, 6 महीने में दिया 650% रिटर्न