Multibagger Stock: सितंबर तिमाही के दौरान टाटा मोटर्स (Tata Motors) द्वारा ग्लोबल थोक बिक्रेता में 24 फीसदी की बढ़ोतरी की  सूचना के बाद कंपनी का शेयर मंगलवार को 52 सप्ताह के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया. टाटा समूह का शेयर चार सत्रों में 30 फीसदी चढ़ा है. 6 अक्टूबर 2021 को बीएसई पर कंपनी के शेयर 336 रुपये पर बंद हुए.


कंपनी के शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे हैं. इस साल की शुरुआत से स्टॉक एक साल में 209 फीसदी और 129.1 फीसदी चढ़ा है. एक हफ्ते में शेयर में 21 फीसदी की तेजी आई है.


टाटा मोटर्स समूह की वैश्विक थोक बिक्री बढ़ी
जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) सहित Q2FY22 में टाटा मोटर्स समूह की वैश्विक थोक बिक्री 24 प्रतिशत बढ़कर 2,51,689 इकाई हो गई. टाटा मोटर्स के सभी वाणिज्यिक वाहनों और टाटा देवू रेंज (Tata Daewoo range) की वैश्विक थोक बिक्री Q2FY22 में 57 प्रतिशत बढ़कर 89,055 इकाई हो गई, जबकि यात्री वाहनों की बिक्री साल-दर-साल आधार पर 11 प्रतिशत बढ़कर 1,62,634 इकाई हो गई.


जगुआर लैंड रोवर के लिए वैश्विक थोक बिक्री 78,251 वाहनों (Q2FY22 के लिए JLR संख्या में 14,219 इकाइयों की CJLR मात्रा शामिल है) की थी. दूसरी तिमाही में जगुआर की थोक बिक्री 13,944 वाहनों की थी, जबकि तिमाही के लिए लैंड रोवर की थोक बिक्री 64,307 वाहनों की थी.


8 अक्टूबर को, टाटा मोटर्स ने कहा कि जगुआर लैंड रोवर उत्पादों की अंतर्निहित मांग रिकॉर्ड स्तर पर ऑर्डर बुक के साथ मजबूत बनी हुई है. फर्म ने कहा कि उत्पादन और बिक्री पर सेमीकंडक्टर की कमी के प्रभाव के बावजूद, कंपनी ने अपने उत्पादों की मजबूत मांग को जारी रखा है, जिसमें वैश्विक खुदरा ऑर्डर 1,25,000 से अधिक वाहनों के रिकॉर्ड स्तर पर हैं.


इसके बाद, 11 अक्टूबर को ऑटो कंपनी के शेयर 9.1 प्रतिशत उछलकर 52-सप्ताह के उच्च स्तर 417.3 रुपये पर पहुंच गए. 24 मार्च, 2020 को 63.60 रुपये के अपने लॉकडाउन निचले स्तर से स्टॉक लगभग सात गुना बढ़ गया है.


क्या कहती हैं ब्रोकरेज फर्म?
इस साल 9 अक्टूबर को आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने 450 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक के लिए ‘खरीदें’ रेटिंग दी थी. मोतीलाल ओसवाल ने टाटा मोटर्स के लिए 460 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. इसने कहा, "कंपनी के सभी तीन व्यवसाय रिकवरी की राह पर हैं. भारतीय वाणिज्यिक वाहन व्यवसाय में चक्रीय सुधार होगा, यात्री वाहन व्यवसाय संरचनात्मक सुधार के दौर से गुजर रहा है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें: 


Multibagger Stock Tips: मोदी सरकार के इस बड़े फैसले से इन 5 डिफेंस स्टॉक को मिलेगी मजबूती, जानें इनके बारे में


Multibagger Stock Tips: इस बैंकिग शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल! आपके 1 लाख बन गए 1.63 करोड़, जानें कैसे?