Multibagger stock:  डोमेस्टिक ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) का मानना है कि एल्युमीनियम की मजबूत कीमतों और नोवेलिस का अच्छे प्रदर्शन से हिंडाल्को (Hindalco) के लिए अच्छा संकेत मिल रहा है. हिंडाल्को रेवेन्यू के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी एल्युमीनियम कंपनी है, और तांबे में भी एक बड़ा नाम है. इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी नोवेलिस (Novelis) एल्युमीनियम बेवरेज कैन स्टॉक करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी उत्पादक है.


पिछले पांच वर्षों में हिंडाल्को के शेयर की कीमत लगभग 3.5 गुना बढ़ी है (अक्टूबर 2016 में लगभग ₹155 से अक्टूबर 2021 में लगभग ₹543 के स्तर तक). इसने इस साल अब तक लगभग 115% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.


आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज स्टॉक में और तेजी देख रहा है और इसने लगभग 12 महीने की टारगेट पीरियड के लिए ₹650 के टारगेट प्राइस के साथ हिंडाल्को के शेयरों पर ‘खरीदें’ रेटिंग है.


एलएमई पर वैश्विक एल्युमीनियम कीमतों में चालू कैलेंडर वर्ष के दौरान तेज उछाल देखा गया. एलएमई पर एल्युमीनियम की कीमतें 4 जनवरी, 2021 में यूएस$2028/टन से बढ़कर 15 अक्टूबर, 2021 को यूएस$3149/टन हो गई हैं, जो इस अवधि में 55% की वृद्धि को दर्शाता है. एल्युमीनियम की कीमतों में बढ़ोतरी हिंडाल्को (घरेलू परिचालन) जैसी एकीकृत कंपनी के लिए शुभ संकेत है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें: 


Share Market Tips: शेयर बाजार में जब दिखे तेजी तो इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो उठाना पड़ सकता है नुकसान


Public Provident Fund: क्या आपके हैं एक से अधिक PPF अकाउंट, तो इस तरीके से करें खातों को मर्ज