Multibagger stock: नितिन स्पिनर्स (Nitin Spinners) स्टॉक भारत में 2021 के मल्टीबैगर शेयर्स में से एक है. स्टॉक ने अपने शेयरधारकों को ईयर-टू-डेट में लगभग 290 फीसदी रिटर्न दिया है, जबकि पिछले एक साल में, यह मल्टीबैगर स्टॉक 500 फीसदी के करीब बढ़ गया है. यह स्टॉक दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना (Dolly Khanna) के पोर्टफोलियो में शामिल हैं. डोली खन्ना भी काउंटर पर बुलिश दिख रही हैं क्योंकि उन्होंने सितंबर 2021 की तिमाही में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई थी.
जुलाई से सितंबर 2021 तिमाही के लिए नितिन स्पिनर्स के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, डॉली खन्ना के पास कंपनी के 9,23,373 शेयर या 1.64 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि जून 2021 तिमाही में कंपनी में दिग्गज निवेशक की हिस्सेदारी 6,95,095 शेयर थी, जो कंपनी की कुल जारी चुकता पूंजी का 1.24 फीसदी थी. इसका मतलब है कि डॉली खन्ना काउंटर पर बुलिश हैं क्योंकि उन्होंने Q2FY21 में कंपनी में 0.40 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी थी.
डॉली खन्ना की तरह शेयर बाजार के जानकार भी इस मल्टीबैगर स्टॉक को लेकर काफी उम्मीदों से भरें हैं. उनका मानना है कि स्टॉक ने हाल ही में ब्रेकआउट दिया है और यह अल्पावधि में ₹350 प्रति शेयर के स्तर तक जा सकता है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें:
Multibagger Stock Tips: इस स्टॉक ने निवेशकों को बना दिया मालामाल, इस साल दिया 155% से ज्यादा रिटर्न