Multibagger Stock Tips: एक साल में 110 फीसदी बढ़ा यह मल्टीबैगर स्टॉक, ब्रोकरेज फर्म ने कहा- तेजी जारी रहेगी
Share Market News: शेयर की कीमत पिछले पांच वर्षों में लगभग 7 गुना (अक्टूबर 2016 में लगभग ₹445 से अक्टूबर 2021 में लगभग ₹3,254 के स्तर तक) बढ़ी है.
Multibagger Stock: एमफैसिस लिमिटेड (Mpahsis Ltd (Mphasis)) एप्लिकेशन सेवाएं, बीपीओ और बुनियादी ढांचा सेवाएं बीएफएसआई, प्रौद्योगिकी, संचार और रसद सेवाएं उलब्ध कराती है. सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही के लिए, इस आईटी कंपनी ने मुनाफे पर वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही के नतीजों की सूचना दी.
कंपनी का डॉलर रेवेन्यू क्रमिक आधार (QoQ) पर 6% बढ़कर 385.2 मिलियन डॉलर हो गया. दूसरी ओर, इसका समायोजित (एकमुश्त लागत) मार्जिन तिमाही-दर-तिमाही 10 आधार अंक (बीपीएस) नीचे था.
एमफैसिस के शेयर की कीमत पिछले पांच वर्षों में लगभग 7 गुना बढ़ी है (अक्टूबर 2016 में लगभग ₹445 से अक्टूबर 2021 में लगभग ₹3,254 के स्तर तक). मल्टीबैगर स्टॉक इस साल (साल-दर-तारीख) अब तक लगभग 110 फीसदी बढ़ चुका है, जबकि एक साल की अवधि में इसमें 136 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. ₹1,356 प्रति शेयर से, स्टॉक वर्तमान में ₹3,207 प्रति शेयर के आसपास कारोबार कर रहा है.
कीमतों में हालिया तेजी ने ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) को स्टॉक पर ‘होल्ड’ रेटिंग बनाए रखने के लिए प्रेरित किया है. ब्रोकरेज फर्म इस आईटी स्टॉक में और तेजी देख रही है. लगभग बारह महीने की टारगेट पीरियड के साथ इसका टारगेट प्राइस ₹3,420 प्रति शेयर है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें:
Gold Price Hike : महंगा होगा सोना, 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार जा सकती है कीमतें !