Multibagger Stock Tips: इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर (information technology sector) कोविड महामारी से प्रभावित शेयर बाजारों में स्टार परफॉर्मर रहा है. कोरोना काल में कंपनियों ने डिजिटलीकरण पर ध्यान दिया और बड़े पैमाने पर वर्क फ्रॉम होम की शुरूआत हुई, इस सबने ऑपरेटिंग कॉस्ट (Operating cost) को कम किया.


मिडकैप आईटी कंपनी माइंडट्री (Mindtree) इस सेगमेंट में सबसे बड़ी गेनर में से एक है, जिसका शेयर प्राइस मौजूदा कैलेंडर ईयर में दोगुने से अधिक है, एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स (20.5 प्रतिशत ऊपर) और बीएसई आईटी इंडेक्स (40 प्रतिशत ऊपर) से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है.


इस स्टॉक का प्रदर्शन अपनी बड़ी प्रतिद्वंदियों Infosys, Wipro, Tech Mahindra और HCL Technologies से भी बेहतर रहा है. कंपनी को मजबूत ऑर्डरबुक, हेल्दी रेवेन्यू ग्रोथ और स्टेबल मार्जिन से फायदा मिला है.


शेयर बाजार के जानकार मानते हैं कि आईटी सेक्टर में आगे भी तेजी जारी रहेगी.  माइंडट्री को आईटी सेक्टर की तेजी का फायदा मिलेगा. बाजार के जानकारों की सलाह है कि इस स्टॉक में लंबे नजरिए के साथ बने रहें. 


माइंडट्री, एक वैश्विक ग्राहक आधार के साथ, बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा (बीएफएसआई), खुदरा, यात्रा और आतिथ्य क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए आईटी परामर्श और कार्यान्वयन सेवाओं में लगी हुई है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहाँ कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें: 


Multibagger Stock Tips: इस मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को एक साल में 1 लाख रुपये के निवेश पर दिया 47 लाख रुपये रिटर्न


Multibagger Stock Tips: इस मल्टीबैगर स्टॉक ने महज 4 महीनों में निवेशकों को 12 गुना दिया रिटर्न