Multibagger Stock:  शेयर बाजार के विश्लेषकों के मुताबिक, टैलब्रोस ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स लिमिटेड (Talbros Automotive Components Limited) के शेयर्स ने पिछले एक महीने में 35 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है और शेयर अभी भी तेजी की ओर अग्रसर है. जानकारों के मुताबिक टैल्ब्रोस के शेयर की कीमत आज के समय में लगभग ₹150 से ₹370 के स्तर तक बढ़ गई है और अगले 3 से 4 महीनों में इसके 444 के स्तर तक जाने की उम्मीद है.


इन कारणों से जारी रहेगी स्टॉक में तेजी 
इस मल्टीबैगर स्टॉक को बढ़ावा देने वाले कारणों के बारे में जानकरों का कहना है, "टैलब्रोस के शेयर की बढ़ोतरी दो प्रमुख कारणों से जारी रहने की उम्मीद है. हाल ही में बाजार की रैली में ऑटो एंसिलरी सेक्टर सेमीकंडक्टर मुद्दे के कारण गैर-प्रतिभागी रहा था,  जो लगता है हल हो गया है और दूसरी और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हाल के सत्रों में तेज वृद्धि के बाद भी ऑटो स्टॉक रियायती मूल्य पर उपलब्ध हैं.


जानकारों का मानना है कि टैलब्रोस ऑटो के शेयर चार्ट पैटर्न पर आशाजनक दिखते हैं और शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स इस ऑटो स्टॉक को ₹400 के टारगेट के लिए ₹440 के स्तर पर स्टॉप लॉस बनाए रखते हुए खरीद सकते हैं."


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें: 


Multibagger Stock Tips: इस साल 289% बढ़ा है ये स्टॉक, ब्रोकरेज फर्म ने भी दी खरीदने की सलाह, क्या आप लगाएंगे दांव?



Multibagger Stock: मल्टीबैगर शेयर ने बना दिया करोड़पति, ₹886 का हो गया ये ₹8.86 वाला स्टॉक, अभी भी है मौका!