(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Multibagger stock Tips: इस स्टॉक ने एक साल में 1 लाख रुपये को बना दिया 31.93 लाख रुपये, क्या आपने खरीदा?
Share Market News: यह शेयर 19 अक्टूबर, 2020 को 21.90 रुपये से बढ़कर आज 699.45 रुपये हो गया है. यह बढ़त पिछले 12 महीनों में 3,093 प्रतिशत रिटर्न में तब्दील हो गया है.
Multibagger stock: एक्सप्रो इंडिया (Xpro India) के शेयर ने एक साल में अपने शेयरधारकों को 3,000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. यह शेयर 19 अक्टूबर, 2020 को 21.90 रुपये से बढ़कर आज 699.45 रुपये हो गया है, यह बढ़त पिछले 12 महीनों में 3,093 प्रतिशत रिटर्न में तब्दील हो गया है. इसकी तुलना में इस दौरान सेंसेक्स 53.73 फीसदी चढ़ा है.
पिछले साल 19 अक्टूबर को एक्सप्रो इंडिया के स्टॉक में निवेश की गई 1 लाख रुपये की राशि आज 31.93 लाख रुपये हो जाती. यह शेयर दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो का हिस्सा है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर इस माइक्रो-कैप स्टॉक ने 699.45 रुपये के इंट्राडे हाई को छुआ, जो पिछली क्लोजिंग 669.05 रुपये के मुकाबले 4.54 प्रतिशत बढ़ गया. दूसरी ओर, स्टॉक 4.63 प्रतिशत गिरकर 638.05 रुपये के इंट्राडे लो पर आ गया.
Xpro India का स्टॉक 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर लेकिन 5 दिन के मूविंग एवरेज से कम पर ट्रेड कर रहा है. दोपहर के कारोबारी सत्र में फर्म का मार्केट कैप 459.45 करोड़ रुपये रहा. यह शेयर 11 अक्टूबर, 2021 को 52-सप्ताह के उच्च स्तर 731.50 रुपये और 27 अक्टूबर, 2020 को 52-सप्ताह के निचले स्तर 19 रुपये पर पहुंचा था.
सितंबर 2021 को समाप्त तिमाही के लिए, 10 प्रमोटरों के पास कंपनी की 50.02 प्रतिशत हिस्सेदारी या 59.09 लाख शेयर और 21,205 सार्वजनिक शेयरधारकों के पास 49.98 प्रतिशत हिस्सेदारी या 59.04 लाख शेयर थे.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें:
Multibagger stock Tips: इस मल्टीबैगर स्टॉक ने कर दिया निवेशकों को मालामाल, 2021 में 145% तक बढ़ा
ITR Filing Tips: आईटीआर फाइल कर रहे हैं तो जान लें, जरूर दें ये जानकारियां, नहीं तो होगी मुश्किल