Multibagger Stock: राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के तीन सबसे बड़े पोर्टफोलियो शेयर्स ने 2021 में अब तक लगभग 80 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है, जो हेडलाइन इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) को व्यापक अंतर से पछाड़ रहा है. राकेश झुनझुनवाला की सबसे मूल्यवान लिस्टिड होल्डिंग्स टाइटन कंपनी (Titan Company) हैं, जिनकी होल्डिंग वैल्यू 9,000 करोड़ रुपये है. इसके बाद टाटा मोटर्स (Tata Motors) 1,260 करोड़ रुपये और क्रिसिल (Crisil) 1,097 करोड़ रुपये है.


ये तीनों शेयर जनवरी से अब तक 78 फीसदी चढ़ चुके हैं. इसकी तुलना में बीएसई सेंसेक्स 25 फीसदी और निफ्टी 50 इंडेक्स 27 फीसदी चढ़ा है.


टाइटन कंपनी लिमिटेड शेयर की कीमत



  • लेटेस्ट क्लोजिंग प्राइस: 70 रुपये

  • 60 रुपये से ईयर टू डेट 37 फीसदी ऊपर

  • पिछले एक साल में 1138.75 रुपये से 87 फीसदी ऊपर

  • टीक स्टॉक ब्रोकिंग ने टाइटन कंपनी के स्टॉक पर 'खरीदें' रेटिंग दी है, जिसका टारगेट प्राइस 2,228 रुपये है, जो मौजूदा कीमत से 6.5 प्रतिशत अधिक है.


टाटा मोटर्स लिमिटेड शेयर की कीमत



  • लेटेस्ट क्लोजिंग प्राइस:55 रुपये

  • 30 रुपये से ईयर-टू-डेट 78 फीसदी ऊपर

  • पिछले एक साल में 132.85 रुपये से 150 फीसदी ऊपर

  • एडलवाइस वेल्थ रिसर्च ने टाटा मोटर्स के स्टॉक पर 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग दी है, जिसका टारगेट प्राइस 353 रुपये प्रति शेयर है, जो मौजूदा कीमत से 6.4% ऊपर है.


क्रिसिल लिमिटेड शेयर की कीमत



  • लेटेस्ट क्लोजिंग प्राइस: रु 2787.60

  • 50 रुपये से ईयर-टू-डेट 43 प्रतिशत ऊपर

  • पिछले एक साल में 1772.95 रुपये से 56 फीसदी ऊपर


राकेश झुनझुनवाला और सहयोगियों ने 30 जून, 2021 को समाप्त तिमाही के अंत में सार्वजनिक रूप से 38 शेयर्स को आयोजित किया, जिनमें टाइटन कंपनी, टाटा मोटर्स, क्रिसिल, फोर्टिस हेल्थकेयर, एस्कॉर्ट्स, नाज़ारा टेक्नोलॉजीज, जुबिलेंट इंग्रेविया और अन्य शामिल हैं, जिनकी कुल संपत्ति ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के मुताबिक करोड़ 22,016 रुपये से अधिक है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें: 


Multibagger Stock Tips: 5 शेयर जो 12 महीनों में दे सकते हैं 10 से 40% तक मुनाफा, जानें इनके बारे में


Multibagger Stock Tips: इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 2021 में दिया है 300 फीसदी रिटर्न, क्या आप लगाएंगे दांव