Multibagger Stock Tips: Metal Sector में करना चाहते हैं निवेश, ये शेयर्स दे सकते हैं मुनाफा, ICICI Securities ने दी खरीदने की सलाह
Share Market News: ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने मेटल और माइनिंग सेक्टर के लिए रिजल्ट प्रीव्यू पर एक नोट साझा करते हुए अपनी टॉप स्टॉक सिफारिशों के बारे में बताया है.
Multibagger Stock: डोमेस्टिक ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities') की मेटल सेक्टर (metals sector) टॉप स्टॉक सिफारिशों में टाटा स्टील ((Tata Steel)), हिंडाल्को (Hindalco) और ग्रेफाइट इंडिया (Graphite India) शामिल हैं, ब्रोकरेज फर्म ने मेटल और माइनिंग सेक्टर के लिए रिजल्ट प्रीव्यू पर एक नोट साझा करते हुए यह कहा.
ब्रोकरेज ने हिंडाल्को पर ‘खरीदें’ रेटिंग 525 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ दी है. ग्रेफाइट इंडिया पर इसकी ‘खरीदें’ रेटिंग 825 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ है जबकि टाटा स्टील पर इसकी ‘खरीदें’ रेटिंग 1,750 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ है.
अपने धातु और खनन कवरेज में, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने जेएसडब्ल्यू स्टील (टारगेट प्राइस 850 रुपये), एनएमडीसी (टारगेट प्राइस 210 रुपये), रत्नमणि (टारगेट प्राइस 2400 रुपये), टाटा मेटालिक्स (टारगेट प्राइस 1,475 रुपये) पर भी खरीदें रेटिंग दी है जबकि कोल इंडिया (टारगेट प्राइस 160 रुपये) पर इसका ‘होल्ड’ रुख है.
दूसरी तिमाही के लिए, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को उम्मीद है कि टाटा स्टील की टॉपलाइन सालाना आधार पर 62% और कंसोलिडेटेड आधार पर 13% QoQ से 60,254 करोड़ रुपये तक बढ़ जाएगी. Q2FY22 के लिए कंसोलिडेटेड EBITDA 25% QoQ और 231% YoY बढ़कर 20,212 रुपये करोड़ होने की उम्मीद है. ब्रोकरेज नोट में कहा गया है कि कंसोलिडेटेड EBITDA मार्जिन 33.5% (Q1FY22 में 30.2% की तुलना में) आने की संभावना है.
इस बीच, Q2FY22E के लिए, ब्रोकरेज फर्म उम्मीद करती है कि हिंडाल्को के घरेलू परिचालन (स्टैंडअलोन ऑपरेशंस + उत्कल) की टॉपलाइन 65% YoY, 18% QoQ आएगी. साथ ही, EBITDA मार्जिन इसके 18.4% (Q2FY21 में 13.3%, Q1FY22 में 19.6%) पर आने की संभावना है. नोवेलिस के 974 KT की बिक्री मात्रा और EBITDA / टन US $ 550 / टन की रिपोर्ट करने की संभावना है.
ग्रेफाइट इंडिया से 47% YoY, 17% QoQ की कंसोलिडेटेड टॉपलाइन वृद्धि की रिपोर्ट करने की उम्मीद है. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को उम्मीद है कि कंपनी 231 करोड़ रुपये (64% क्यूओक्यू) के कंसोलिडेटेड EBITDA और 224 करोड़ रुपये (49% क्यूओक्यू ऊपर) के कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ की रिपोर्ट करेगी.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें: