Multibagger Stock Tips: गुरुवार को आपको इन शेयर्स पर रखनी है नजर, दिखा सकते हैं तेजी
Stock Market: प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 314 अंक टूट गया. बैंकिंग, तेल, गैस, फार्मा शेयरों में मुनाफावसूली के चलते प्रमुख शेयर सूचकांकों में लगातार दूसरे दिन करीब आधा फीसदी की गिरावट हुई.
![Multibagger Stock Tips: गुरुवार को आपको इन शेयर्स पर रखनी है नजर, दिखा सकते हैं तेजी Multibagger Stock Tips You have to keep an eye on these stocks on Thursday they can show Growth Multibagger Stock Tips: गुरुवार को आपको इन शेयर्स पर रखनी है नजर, दिखा सकते हैं तेजी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/17/5149e76e2f56dfa07f168e8839ced577_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Multibagger Stock: रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और कोटक बैंक में कमजोरी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 314 अंक टूट गया. बैंकिंग, तेल और गैस तथा फार्मा शेयरों में मुनाफावसूली के चलते प्रमुख शेयर सूचकांकों में लगातार दूसरे दिन करीब आधा प्रतिशत की गिरावट हुई.
इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन नुकसान दर्शाते हुए 314.04 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,008.33 पर बंद हुआ. दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 60,426.61 के ऊपरी स्तर और 59,944.77 के निचले स्तर को छुआ. इसी तरह निफ्टी भी कारोबार के अंत में 100.55 अंक यानी 0.56 फीसदी टूटकर 17,898.65 पर आ गया. हम आपको बताने जा रहे हैं कि गुरुवार को आपको किन चीजों पर नजर रखनी है.
Asian Paints: एशियन पेंट्स के शेयरों में बुधवार को ब्रोकरेज द्वारा एशियन पेंट्स पर एक तेजी की रिपोर्ट प्रकाशित करने के बाद कीमतों में गिरावट देखी गई. एशियन पेंट्स का शेयर गुरुवार को फोकस में रहेगा.
Auto Stocks: मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स के शेयर बुधवार को आउटपरफॉर्म करते दिखे. हाल के कारोबार में ऑटो शेयरों में कुछ खरीदारी देखने को मिल रही है. गुरुवार के कारोबारी सत्र में मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स के शेयरों पर नजर रहेगी.
Price volume breakout: अपोलो हॉस्पिटल, टाइम टेक्नोप्लास्ट, वेलस्पन कॉर्प, लक्स इंडस्ट्रीज, सेंट्रम कैपिटल, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज और शारदा क्रॉपकेम बीएसई 500 घटकों के शेयरों में शामिल हैं, जिन्होंने बुधवार को प्राइस वॉल्यूम ब्रेकआउट के साथ उच्च कारोबार किया. बीएसई 500 के इन शेयरों पर गुरुवार 18 नवंबर को नजर रहेगी.
While Marubozu Candlestick Pattern: ट्राइडेंट और तेजस नेटवर्क के शेयरों में बुधवार को सकारात्मक बढ़त के साथ शेयर दिन के उच्चतम स्तर पर बंद हुए. ट्राइडेंट और तेजस नेटवर्क के शेयर बुधवार को बाजारों से बेहतर प्रदर्शन करते दिखे. गुरुवार को इन शेयरों में तेजी के नजरिए से देखा जाएगा.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें:
Mutual Funds: इन म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने कर दिया निवेशकों को मालामाल, एक साल में दिया 118% तक रिटर्न
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)