Multibagger Stock Tips:  भारत सरकार द्वारा टेक्सटाइल सेक्टर (Textile Sector) का समर्थन करने वाली कुछ सकारात्मक घोषणाओं की वजह से इस सेक्टर के शेयर पिछले कुछ समय से सुर्खियों में हैं. कपड़ा मंत्री, पीयूष गोयल ने घोषणा की है कि टेक्निक्ल टेक्सटाइल (Technical Textiles) और मानव निर्मित फाइबर खंड के लिए एक उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना कार्ड पर थी, जबकि सरकार एक मेगा निवेश टेक्सटाइल पार्क स्कीम पर भी काम कर रही है.


कपड़ा मंत्री के मुताबिक, टेक्सटाइल निर्यात को जल्द से जल्द 100 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य है. वर्तमान में भारतीय टेक्सटाइल निर्यात 33 अरब डॉलर का है. अगर भारत को निर्यात लक्ष्य हासिल करना है तो यह निर्यात में तीन गुना उछाल होगा. माना जाता है कि भारत सरकार मेगा टेक्सटाइल पार्क स्थापित करने के लिए आकर्षक दरों पर व्यवसायों को भूमि, बिजली और अन्य उपयोगिताओं को प्राप्त करने में मदद करने के लिए राज्य सरकारों के साथ बातचीत कर रही है.


इस सब बातों का असर टेक्सटाइल सेक्टर के शेयर्स पर भी पड़ा है. कपड़ा सेक्टर के इन शेयर्स ने अकेले एक सप्ताह में 27.56 प्रतिशत की छलांग लगाई है:-


Kintech Renewables Ltd



  • इस शेयर का एक हफ्ते का रिटर्न 56 प्रतिशत रहा है.


Adinath Textiles Ltd



  • इस शेयर का एक हफ्ते का रिटर्न 39 प्रतिशत रहा है.


Suncity Synthetics Ltd



  • इस शेयर का एक हफ्ते का रिटर्न 18 प्रतिशत रहा है.


Indo Cotspin Ltd



  • इस शेयर का एक हफ्ते का रिटर्न 97 प्रतिशत रहा है.


Raghuvir Synthetics Ltd



  • इस शेयर का एक हफ्ते का रिटर्न 86 प्रतिशत रहा है.


Sree Jayalakshmi Autospin Ltd



  • इस शेयर का एक हफ्ते का रिटर्न 22 प्रतिशत रहा है.


Faze Three Ltd



  • इस शेयर का एक हफ्ते का रिटर्न 12 प्रतिशत रहा है.


Vandana Knitwear Ltd



  • इस शेयर का एक हफ्ते का रिटर्न 02 प्रतिशत रहा है.


York Exports Ltd



  • इस शेयर का एक हफ्ते का रिटर्न 55 प्रतिशत रहा है.


Shubham Polyspin Ltd



  • इस शेयर का एक हफ्ते का रिटर्न 31 प्रतिशत रहा है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें:


Multibagger Stock Tips: मिडकैप स्टॉक पर लगाना चाहते हैं दांव, तो जान लें Motilal Oswal ने चुने हैं ये शेयर्स


Mutual fund: इन 5 टेक्नोलॉजी फंड्स ने निवेशकों का कराया तगड़ा मुनाफा, इतना दिया रिटर्न