Multibagger Stock: सिर्फ 1 रुपये के शेयर ने बनाया लखपति, 1 साल में 1 लाख के निवेश से बने 52 लाख, जानिए पूरी डिटेल्स
एक ऐसी कंपनी जिसमें 1 रुपये के शेयर ने अपने निवेशकों को लखपति बना दिया है. अगर 1 साल पहले किसी ने इसमें 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज उसकी कीमत 52 लाख रुपया होती.
Multibagger Penny Stock : एक ऐसे मल्टीबैगर पेनी स्टॉक (Multibagger Penny Stock) के बारे में जानिए, जिसने सिर्फ 1 साल में 5100 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस शेयर की कीमत मात्र 1 रुपया थी. इसका मतलब है कि 1 साल पहले किसी ने इस स्टॉक में 1 लाख रुपया का निवेश किया होगा, वो आज 52 लाख रुपये का मालिक होगा.
बता दें कि मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में निवेश करना काफी जोखिम भरा फैसला होता है. इसमें एक ट्रिगर से काफी वोलाटाइल हो जाने का जोखिम रहता है. इसमें हाई रिस्क उठाने वाले निवेशक इन पेनी स्टॉक में निवेश करते हैं और कम समय में मोटा रिटर्न बना सकते हैं.
कैसर कॉर्पोरेशन कंपनी है नाम
ये कैसर कॉर्पोरेशन (Kaiser Corporations) नाम की कंपनी के शेयर हैं. ये कंपनी उन मल्टीबैगर शेयरों में से एक है जिसे भारतीय शेयर बाजार ने हाल के वर्षों में प्रोड्यूस किया है. यह स्टॉक बीएसई-लिस्टिड स्मॉल-कैप स्टॉक 275 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ नवंबर 2021 के अंत में करीब 1 साल पहले 1 रुपये पर उपलब्ध था. जिसने अब तक 5100 फीसदी का रिटर्न दे दिया है. इसका मतलब है कि जिसने 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया था वो 52 लाख रुपये हो चुका है.
1 लाख रुपया बना 52 लाख
अगर किसी निवेशक ने 1 महीने पहले इस स्मॉल-कैप स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू 91,000 के करीब हो जाती. वही पिछले 6 महीनों में, निवेशक के 1 लाख रुपये के निवेश की वैल्यू सिर्फ 55,000 रुपये रह गई. अगर किसी निवेशक ने नवंबर 2021 के अंत में इस मल्टीबैगर पैनी स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू बढ़कर 52 लाख रुपये होती.
यह भी पढ़ें - Loan Defaulters: जेपी समूह के लिए बुरी खबर, दिवालिया होने के कगार पर पहुंची कंपनी, नहीं चुकाया 4059 करोड़ का कर्ज
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)