Multibagger Stock: 7 रुपये वाले शेयर ने बनाया करोड़पति, सिर्फ इतने सालों में 1 लाख बन गए 1 करोड़
Multibagger stock: मल्टीबैगर शेयर्स की लिस्ट में कई कंपनियों के शेयर्स शामिल हैं. आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक का नाम बताएंगे जिसने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है.
Multibagger stock: मल्टीबैगर शेयर्स की लिस्ट में कई कंपनियों के शेयर्स शामिल हैं. आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक का नाम बताएंगे जिसने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. एल्कोहल का कारोबार करने वाली कंपनी रेडिको खेतान के शेयर्स ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. अगर आपका भी किसी स्टॉक में पैसा लगाने का प्लान है तो आइए जानें इस कंपनी के शेयर के बारे में-
मल्टीबैगर शेयर्स की लिस्ट में शामिल
रेडिको खेतान के शेयर में पिछले एक साल से बिकवाली देखने के बाद भी स्टॉक का नाम मल्टीबैगर शेयरों की लिस्ट में शामिल है. करीब 19 साल पहले कंपनी का यह शेयर 7.60 रुपये के लेवल पर पेनी स्टॉक की लिस्ट में शामिल था. कंपनी के शेयर की कीमत आज 919 के लेवल पर है. पिछले 19 सालों में कंपनी के शेयर में 120 गुना का इजाफा देखने को मिला है.
5 साल में दिया 560 फीसदी का रिटर्न
एल्कोहल कारोबार वाली कंपनी के शेयर में पिछले कुछ समय से बिकवाली हावी है. पिछले एक साल में कंपनी का शेयर 855 के लेवल से बढ़कर 919 पर पहुंच गया है. इस अवधि में स्टॉक ने निवेशकों को 8 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले 5 सालों में कंपनी का शेयर 140 के लेवल से बढ़कर 919 के स्तर तक पहुंत गया है. इस अवधि में स्टॉक ने निवेशकों को 560 फीसदी का रिटर्न दिया है.
19 सालों में दिया 11990 फीसदी का रिटर्न
इसके अलावा अगर पिछले 19 सालों की बात करें तो शेयर का भाव 7.60 के लेवल से बढ़कर 919 के लेवल पर पहुंच गया है. इस दौरान निवेशकों को 11990 फीसदी का रिटर्न मिला है.
1 लाख बन जाते 1 करोड़
अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में एक साल पहले 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 1.08 लाख बन जाता. वहीं, अगर 5 साल पहले किसी निवेशक ने इसमें 1 लाख लगाया होता तो आपका पैसा 6.60 लाख हो जाता. इसी तरह अगर किसी ने 19 साल पहले इस स्टॉक को 7.60 के लेवल पर खरीदा होता तो उसका पैसा आज 1.20 करोड़ हो गया होगा.
यह भी पढ़ें:
Tur Urad Prices Hike: गेंहू-चावल के बाद अब अरहर और उरद की बढ़ी कीमतें, भारी बारिश से फसल को नुकसान!