Multibagger Stock: 10 साल में 800 गुणा रिटर्न, इस स्टॉक ने 10 हजार को बनाया 8 लाख, कई दिग्गज कंपनियां ग्राहक
Best Multibagger Stock: आपने भले ही इस कंपनी का नाम न सुना हो, लेकिन इसके ग्राहकों के नाम सुनकर हैरान रह जाएंगे. बीएमडब्ल्यू, फोर्ड, निसान और कावासाकी जैसी दिग्गज कंपनियां इसकी ग्राहक हैं...
Multibagger Stock List 2023: अगर आप भी शेयर बाजार (Share Market) में पैसे लगाते हैं तो मल्टीबैगर शेयरों के बारे में जरूर सुना होगा. बाजार में ऐसे शेयरों को मल्टीबैगर कहा जाता है, जिन्होंने किसी तय अवधि में अपने इन्वेस्टर्स के पैसे को कम से कम डबल बनाया हो. इनमें कुछ छोटी कंपनियों का रिटर्न जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
ग्राहकों में ये बड़े नाम
आज हम आपको एक ऐसे ही शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने पिछले 10 सालों के दौरान अपने खरीदारों को बेमिसाल रिटर्न दिया है. संभव है कि आपने इस कंपनी का कभी नाम नहीं सुना हो, लेकिन आपने इस कंपनी के ग्राहकों के नाम जरूर सुने होंगे. बीएमडब्ल्यू, फोर्ड, निसान और कावासाकी जैसी दिग्गज कंपनियां इसकी ग्राहक हैं.
कंपनी का शेयरहोल्डिंग पैटर्न
हम बात कर रहे हैं यूनो मिंडा के शेयरों की. यह कंपनी प्रॉपराइटर ऑटोमोटिव सॉल्यूशंस की टिअर-1 सप्लायर है. इस घरेलू कंपनी से बीएमडब्ल्यू, फोर्ड, निसान और कावासाकी जैसी बड़ी वैश्विक कार कंपनियां प्रोडक्ट खरीदती हैं. जबरदस्त रिटर्न देने की क्षमता साबित कर चुका यह शेयर बड़े इन्वेस्टर्स को खूब पसंद है. इसमें 15.69 फीसदी हिस्सेदारी म्यूचुअल फंडों के पास है, जबकि विदेशी निवेशकों के पास 6.23 फीसदी शेयर हैं.
इतनी है कंपनी की वैल्यू
कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न को देखें तो सबसे ज्यादा 70.06 फीसदी हिस्सेदारी के साथ प्रवर्तकों का नंबर आता है. वहीं पब्लिक इन्वेस्टर्स के पास कंपनी के करीब 30 फीसदी शेयर हैं. कंपनी में रिटेल इन्वेस्टर्स के पास करीब 5.2 फीसदी शेयर है. यह कंपनी बीएसई 200 का हिस्सा है, जिसका मतलब हुआ कि यह बाजार पूंजीकरण के हिसाब से बीएसई पर लिस्टेड टॉप-200 कंपनियों में से एक है. कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 32,363 करोड़ रुपये है.
इस तरह से मिला रिटर्न
कंपनी के शेयरों की बात करें तो पिछले 10 सालों के दौरान इनके भाव में करीब 8 हजार फीसदी की तेजी आई है. अगर किसी इन्वेस्टर ने इस स्टॉक में आज से 10 साल पहले महज 10 हजार रुपये लगाया होता, तो आज उसके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू 8 लाख रुपये हो गई होती. बीते 5 साल के दौरान इस शेयर का भाव 1,200 फीसदी चढ़ा है. इसी तरह बीते 3 साल के दौरान इसके भाव में करीब 611 फीसदी की तेजी देखी गई है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: इन देशों में बैंक देते हैं सबसे ज्यादा ब्याज