Multibagger Stock: इस केमिकल कंपनी के शेयर 30 दिन में 20 फीसदी उछले, निवेशकों को मिला तगड़ा रिटर्न
Vinyl Chemicals के शेयर इस साल अब तक 173 फीसदी से अधिक मजबूत हैं. निवेशकों के पैसे दोगुने से अधिक बढ़ गए हैं. Pidilite Industries के निवेश वाली कंपनी के शेयर 1 महीने में करीब 20 फीसदी उछले हैं.
![Multibagger Stock: इस केमिकल कंपनी के शेयर 30 दिन में 20 फीसदी उछले, निवेशकों को मिला तगड़ा रिटर्न Multibagger Stock Vinyl Chemicals Share Price Zooms and this Pidilite Promoted Chemical Company Trebled Investor Money In a Year Multibagger Stock: इस केमिकल कंपनी के शेयर 30 दिन में 20 फीसदी उछले, निवेशकों को मिला तगड़ा रिटर्न](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/16/c60c0a4ccca109dab683c45049971c11_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Parakh Group Share Price : अगर आप स्टॉक मार्केट (Stock Market) में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो आप इस खबर को जरूर देखें. आपको बता दें कि पारेख ग्रुप कंपनी (Parekh Group) की केमिकल का कारोबार करने वाली कंपनी विनाइल केमिकल्स (Vinyl Chemicals) देश में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है.
173 फीसदी हुआ मजबूत
इस केमिकल कंपनी के शेयर इस साल अब तक 173 फीसदी से अधिक मजबूत हैं. मालूम हो कि निवेशकों के पैसे दोगुने से अधिक बढ़ गए हैं. पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries) के निवेश वाली इस कंपनी के शेयर एक महीने में करीब 20 फीसदी उछले हैं.
बाजार पर युद्ध का पड़ा असर
इस साल बाजार में रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की लड़ाई और केंद्रीय बैंकों की सख्त मौद्रिक नीतियों के चलते काफी हल चल रही है. इस साल 2022 में घरेलू मार्केट में अब तक सेंसेक्स करीब साढ़े तीन फीसदी टूट चुका है, लेकिन उसी दौरान कुछ स्टॉक्स ने निवेशकों के पैसे दोगुने से अधिक बढ़ाए हैं.
10 साल में 63 गुना बढ़ा इन्वेस्ट
विनाइल केमिकल्स के शेयर करीब 10 साल पहले बीएसई पर 10.34 रुपये के भाव पर थे. इसका एक शेयर 30 सितंबर को 649.65 रुपये के भाव पर चल रहा हैं, यानी कि निवेशकों का पैसा महज 10 साल में करीब 63 गुना बढ़ गया है. अगर उस समय निवेशक ने 1 लाख रुपये विनाइल केमिकल्स में लगाए होते तो आज बढ़कर वह 63 लाख रुपये के करीब पहुंच जाता. इसका मार्केट कैप 1,191.27 करोड़ रुपये है.
क्या है कंपनी
आपको बता दें कि विनाइल केमिकल्स की कंपनी पारेख ग्रुप की है. कंपनी के जून 2022 तिमाही की शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार इसमें पिडिलाइट इंडस्ट्री की प्रमोटर के तौर पर 40.64 फीसदी हिस्सेदारी है. पहले यह विनाइल एसीटेट मोनोमर बनाती थी लेकिन अब यह इसे विदेशों से आयात कर भारत में कारोबार करती है.
बीएसई पर तिमाही आधार पर चालू वित्त वर्ष की शुरुआत कंपनी के लिए अच्छी नहीं रही है. कंपनी का नेट प्रॉफिट अप्रैल-जून 2022 में तिमाही आधार पर 1.45 करोड़ रुपये से गिरकर 1.09 करोड़ रुपये पर आ गया हैं. वहीं रेवेन्यू भी इस अवधि में 12.05 करोड़ रुपये से गिरकर 31.07 करोड़ रुपये पर आ गया है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)