Multibagger Stocks: 5 कारोबारी दिनों में इन शेयरों ने दिया 50 फीसदी रिटर्न, क्या आपका भी है इनमें निवेश?
Multibagger Stocks: पिछले 5 कारोबारी सत्र में ऐसी कुछ कंपनियों के बारे में जानिए सब कुछ जिन्होंने अपने निवेशकों को दिया है बंपर मुनाफा.
Multibagger Stocks: शुक्रवार यानि 10 दिसंबर 2021 को खत्म हुए कारोबारी हफ्ते में चुनिंदा शेयर ऐसे भी रहे जिन्होंने 50 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया. हम आपको नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड ऐसे शेयरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने निवेशकों को दिया है बंपर मुनाफा.
अगर हम बात करें चुनिंदा 5 शेयरों की तो इनमें राजदर्शन इंडस्ट्रीज Rajdarshan Industries Ltd), अंसल हाउसिंग (Ansal Housing Ltd), नेक्स्ट मीडियावर्क्स (Next Mediaworks Ltd), सेंचुरी एक्सट्रशंस (Century Extrusions Ltd) और नेटवर्क 18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट (Network 18 Media & Investments Ltd) शामिल रहे.
ये भी पढ़ें
MapmyIndia IPO: खुलने के एक घंटे के भीतर ही MapmyIndia IPO का रिटेल कोटा भर गया
राजदर्शन इंडस्ट्रीज
Rajdarshan Industries का शेयर पिछले हफ्ते के अंतिम दिन (3 दिसंबर 2021) को 31.60 पैसे पर बंद हुआ. उस हफ्ते (10 दिसंबर 2021) को ये स्टॉक 60.50 रुपये पर बंद हुआ है. यदि इसे पर्सेंट में कैलकुलेट किया जाए तो यह 91.46 प्रतिशत की वृद्धि है. यदि इस स्टॉक में 10 हजार रुपये डाले गए होते तो आज उसकी कीमत 19 हजार से ज्यादा हो चुकी होती.
अंसल हाउसिंग
Ansal Housing में पिछले हफ्ते यदि किसी ने 10 हजार रुपये इन्वेस्ट किए होते तो इस हफ्ते 15,896 रुपये हो चुके होते. पिछले हफ्ते ये स्टॉक 6 रुपये 55 पैसे पर बंद हुआ था और 10 दिसंबर को खत्म हफ्ते की क्लोजिंग 10.50 रुपये की है. इस स्टॉक ने एक हफ्ते में 60.31% का रिटर्न दिया है.
नेक्स्ट मीडियावर्क्स
Next Mediaworks ने एक हफ्ते में 55.86% की बढ़ोतरी दिखाई है. पिछले हफ्ते ये स्टॉक 5.55 रुपये पर बंद हुआ था, मगर इस हफ्ते का अंत 8.65 रुपये पर किया है. इस स्टॉक ने 10 हजार रुपये को 15,855 रुपये बना दिया.
सेंचुरी एक्सट्रशंस
Century Extrusions ने 10,000 रुपये के निवेश को 15,298 रुपये बना दिया. ये स्टॉक पिछले हफ्ते 8.55 रुपये पर बंद हुआ था और 10 दिसंबर के हफ्ते में इसने 13.15 रुपये पर क्लोजिंग दी है. प्रतिशत में रिटर्न की बात करें तो ये स्टॉक 53.80% का फायदा दे चुका है.
नेटवर्क 18
Network 18 Media & Investments ने भी इस हफ्ते अच्छी तेजी दिखाई. हालांकि स्टॉक 50 प्रतिशत का रिटर्न नहीं दे पाया, मगर NSE में ट्रेड होने वाले हफ्ते के टॉप 5 स्टॉक्स में जरूर अपनी जगह बनाई है. इस स्टॉक ने एक हफ्ते के अंदर 49.87% की तेजी दिखाई. पिछले हफ्ते स्टॉक 74.60 रुपये पर बंद हुआ था, जबकि इस हफ्ते 111.80 रुपये पर बंद हुआ है.
डिस्क्लेमर- यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी इन जगहों पर पैसा लगाने की कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.