पिछले कुछ सालों में कई स्टॉक ने शानदार रिटर्न दिया है. खासकर प्राइवेट कंपनियों ने निवेशकों को मालामाल किया है. हालांकि सरकारी कंपनियां भी इससे पीछे नहीं हैं. कई कंपनियों ने कम समय में शानदार रिटर्न दिया है. यहां कुछ ऐसे ही पांच सरकारी कंपनियों के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिसने एक साल के दौरान निवेशकों की खूब कमाई कराई है.
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (mazagon dock shipbuilders)
यह पिछले एक साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला सरकारी शेयर है. एक साल पहले मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के स्टॉक 250 रुपये के स्तर पर थे. यह स्टॉक मंगलवार को 1,241 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. इस स्टॉक ने एक साल के दौरान 386 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं इस साल अभी तक इस स्टॉक ने 57.47 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है.
फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर (Fertilisers and Chemicals Travancore Ltd)
केरल मुख्यालय वाली इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को एक साल के दौरान मालामाल किया है. इसने एक साल में 382.35 फीसदी का रिटर्न पेश किया है. एक साल पहले एनएसई पर यह स्टॉक 97.15 रुपये पर थे, लेकिन आज यह 468 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच चुका है. वाईटीडी के दौरान इस स्टॉक ने 32 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
यूको बैंक शेयर (UCO Bank)
एक साल पहले यूको बैंक के शेयर 11 रुपये प्रति शेयर के भाव पर थे, लेकिन एक साल बाद यह स्टॉक 26.70 रुपये के स्तर पर था. इस अवधि के दौरान इसने 142.73 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसका मतलब है कि इसमें निवेश करने वाले लोगों की इनकम दोगुना से ज्यादा बढ़ी है.
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics)
पिछले कुछ सालों में सरकार डिफेंस सेक्टर पर फोकस बढ़ने से इस स्टॉक ने अच्छी छलांग लगाई है. हिंदुस्तान एयरोनॉस्टिक्स शेयर प्राइस एक साल पहले 1800 रुपये पर थे और 3,670 रुपये प्रति शेयर पर थे. एक साल में इस कंपनी के शेयर ने 103.87 फीसदी का रिटर्न दिया है. वाईटीडी के दौरान इस स्टॉक ने 44.46 फीसदी का रिटर्न दिया है.
रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam)
रेल मंत्रालय के तहत इस कंपनी के स्टॉक ने भी निवेशकों को खूब कमाई कराई है. एक साल के दौरान इस स्टॉक ने 307 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. एक साल पहले यह स्टॉक 30.40 रुपये के स्तर पर था, लेकिन मंगलवार को यह 123.90 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. वाईटीडी के दौरान इस स्टॉक ने 80.74 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें