Multibagger stock 2022: साल 2022 की शुरुआत से लेकर अबतक कई शेयर्स ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. मार्केट में गिरावट का रुख होने के बीच में भी कई शेयर्स ने निवेशकों के पैसों को दोगुना कर दिया है. FY22 में अबतक करीब 190 से ज्यादा शेयर्स ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. सिंधु ट्रेड लिंक्स (Sindhu Trade Links share price) उन्हीं में से एक स्टॉक है, जो 5.16 रुपये के लेवल से बढ़कर 114.60 के लेवल पर पहुंच गया है. इस शेयर्स ने निवेशकों के 1 लाख को 22.20 लाख में बदल दिया है. आइए आपको बताते हैं कैसे-
1 साल में 1950 फीसदी बढ़ा शेयर
आपको बता दें पिछले एक महीने में सिंधु ट्रेड के शेयर्स 4 फीसदी फिसले हैं. वहीं. साल-दर-साल में यह स्टॉक 73 रुपये के लेवल से बढ़कर 114.60 के लेवल पर पहुंच गया है. साल 2022 में इस स्टॉक में करीब 55 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. पिछले 6 महीनों में कंपनी का शेयर 45 रुपये के लेवल से बढ़कर 114.60 के लेवल तक पहुंच गया है. इस दौरान शेयर ने निवेशकों को 150 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले एक साले में कंपनी का शेयर 5.59 के लेवल से बढ़कर 114.60 के लेवल पर पहुंच गया है. इस दौरान स्टॉक में 1950 फीसदी का उछाल देखने को मिला है.
2 सालों में दिया 2120 फीसदी का रिटर्न
पिछले 2 सालों में यह मल्टीबैगर स्टॉक 5.16 रुपये (30 अप्रैल 2020 को बीएसई पर बंद कीमत) से बढ़कर 114.60 (2 मई 2022 को बीएसई पर बंद कीमत) हो गया है. इस दौरान इस कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों को 2120 फीसदी का रिटर्न दिया है.
एक साल में 1 लाख बन जाते 20.50 लाख
सिंधु ट्रेड के शेयर में अगर किसी निवेशक ने नए साल की शुरुआत में इस स्टॉक में 72.84 के लेवल पर 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका एक लाख रुपया आज 1.55 लाख हो गया होता. अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख आज 2.50 लाख हो जाता. इसी तरह अगर एक निवेशक ने एक साल पहले इस पेनी स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख आज 20.50 लाख हो जाता.
2 साल में 1 लाख बन जाते 22.20 लाख
इसी तरह अगर किसी निवेशक ने दो साल पहले इस पेनी स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया था और इस अवधि के दौरान इस शेयर में लगातार निवेश बना रहता तो उसका 1 लाख आज 22.20 लाख हो गया होता.
रिकॉर्ड लेवल और निचला स्तर
आपको बता दें सिंधु ट्रेड लिंक्स का मार्केट कैप 5,890 करोड़ है और सोमवार वाले सत्र की समाप्ति के बाद इसका ट्रेड वॉल्युम लगभग 26000 है. इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर 5.32 रुपये है. वहीं, इसका 52 हफ्तों का रिकॉर्ड लेवल 166.20 रुपये प्रति शेयर है.
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
यह भी पढ़ें:
Akshaya Tritiya 2022: जानिए कैसे अक्षय तृतीया पर खरीदे गए Gold को बेचकर आप बचा सकते हैं टैक्स?
Akshaya Tritiya: 2 साल बाद आज बाजार में दिखी रौनक, कारोबारियों इस साल 30 टन कारोबार की उम्मीद