Multibagger stock for 2022: अगर आप भी साल 2022 में शेयर मार्केट (Stock Market) से कमाई का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों को 456 गुना का रिटर्न दिया है. यह फार्मा कंपनी का शेयर है, जिसने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. इस शेयर में अगर किसी निवेशक ने 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसके 1 लाख आज 4.56 करोड़ बन गए होते. आइए आपको बताते हैं कैसे-


निवेशक हुए करोड़पति
शेयर बाजार में कई ऐसे मल्टीबैगर शेयर्स (Multibagger share) हैं, जिसने निवेशकों के 1 लाख को करोड़ों में बदल दिया है. Divi's Lab (Divi's Lab share) भी उन्हीं में से एक है, जिसने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. इस शेयर की कीमत 13 मार्च 2003 को 9 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर थी. वहीं, 1 फरवरी 2022 को इस शेयर की कीमत 4105 रुपये के लेवल पर थी. सिर्फ 19 सालों में इस स्टॉक ने निवेशकों को 456 गुना का रिटर्न दिया है. 


पिछले 6 महीनों से शेयर में हावी है बिकवाली
आपको बता दें पिछले 6 महीनों से इस शेयर में बिकवाली देखने को मिल रही है. इसके अलावा पिछले 1 महीने का चार्ट देखें तो इस दौरान Divi's Lab के शेयर्स की कीमत में 12 फीसदी की गिरावट आई और पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर 17 फीसदी लुढ़के हैं. वहीं, पिछले एक साल का चार्ट देखें तो कंपनी का शेयर 3550 रुपये से बढ़कर 4105 के लेवल पर पहुंचा है. इस अवधि में शेयर में 16 फीसदी का उछाल देखा गया है. इसके अलावा पिछले 5 सालों में कंपनी का शेयर 760 रुपये से बढ़कर 4105 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है. इस अवधि में शेयर में 440 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. 


45500 फीसदी का दिया रिटर्न
पिछले 10 सालों की बात करें तो इस मल्टीबैगर फार्मा शेयर की कीमत 390 रुपये से बढ़कर 4105 रुपये के लेवल तक पहुंच गई है. इस दौरान कंपनी के स्टॉक ने 950 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसी तरह पिछले 15 सालों की बात करें तो इस दौरान कंपनी का शेयर 160 रुपये से बढ़कर 4105 के लेवल पर पहुंच गया है. इस दौरान स्टॉक में 2340 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. इसके अलावा पिछले 19 सालों का चार्ट देखें तो यह स्टॉक 9 रुपये से बढ़कर 4105 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है. इस दौरान कंपनी के शेयर ने 45500 फीसदी का रिटर्न दिया है. 


1 लाख बन जाते 2.44 करोड़
अगर एक निवेशक ने एक साल पहले इस मल्टीबैगर फार्मा स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो उसका ₹1 लाख आज ₹1.16 लाख हो गया होता जबकि पिछले 5 सालों में यह ₹5.40 लाख हो गया होता. अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले इस फार्मा स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया था और यह इस अवधि के दौरान स्टॉक में निवेशित रहा, तो इसका ₹1 लाख ₹10.50 लाख हो गया होगा, जबकि 15 सालों में यह ₹2.44 करोड़ हो गया होता.


19 साल में 1 लाख बन जाते 4.56 करोड़
इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 19 साल पहले इस स्टॉक में ₹9 के स्तर पर शेयर खरीदकर ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो यह निवेश आज ₹4.56 करोड़ में बदल जाता. 


Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


यह भी पढ़ें:
PAN Card Update: पैन कार्ड की Blur फोटो को चाहते हैं बदलना, घर बैठे ऑनलाइन इस तरह करें आवेदन


Stock Market: बजट के अगले दिन बाजार में रही तेजी, Sensex-Nifty हरे निशान में बंद, बैंकिग शेयर्स भागे