Multibagger stocks 2022: रूस यूक्रेन वॉर (Russia-Ukraine War) की वजह से शेयर मार्केट में लगातार बिकवाली हावी है, लेकिन कई स्टॉक्स ऐसे भी है, जिसने निवेशकों के पैसों को पिछले 1 महीने में दोगुना कर दिया है. आज हम आपको टॉप-5 ऐसे स्टॉक्स के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों के पैसे को डबल किया है.
आइए चेक करें टॉप-5 शेयर्स की लिस्ट, जिसने निवेशकों के पैसे को दोगुना कर दिया है-
1. आईईएल (IEL)
स्मॉल कैप स्टॉक्स ने निवेशकों को काफी अच्छी रिटर्न दिया है. इन स्टॉक्स में 5 फीसदी का अपर सर्किट देखने को मिला है. पिछले एक महीने में XT ग्रुप के शेयर की कीमत 38.65 रुपये से बढ़कर 99.10 रुपये के लेवल पर पहुंच गई है. इस दौरान इस स्टॉक में 155 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. स्मॉल-कैप स्टॉक का वर्तमान ट्रेड वॉल्यूम 2,541 है, जो इसके 20 दिनों के औसत ट्रेड वॉल्यूम 4,970 का लगभग 50 फीसदी है. इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक ने निवेशकों को पिछले 1 साल में 10 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
2. बीएलएस इन्फोटेक (BLS Infotech) :
पिछले एक महीने में इस स्मॉल-कैप पेनी स्टॉक की कीमत 1.59 से बढ़कर 4.07 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गई है. पिछले एक महीने में शेयर में लगभग 155 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है. साल-दर-साल (YTD) समय में इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में 500 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई है. स्टॉक का करंट ट्रेड वॉल्यूम 2,65,732 है, जो इसके 20 दिनों के औसत 11,83,686 से काफी कम है. इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में करीब 1500 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है.
3. गणेश होल्डिंग (Ganesh Holding) :
XT ग्रुप का ये स्मॉलकैप स्टॉक पिछले एक महीने में 23.70 रुपये से बढ़कर 59.15 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है. इस अवधि में स्टॉक में लगभग 150 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. साल 2022 में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 265 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस दौरान कंपनी का स्टॉक 16.20 रुपये से बढ़कर 59.15 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है. वर्तमान में यह स्टॉक अपने सर्वकालिक स्तर पर है.
4. गुजकेम डिस्टिलर्स इंडिया (Gujchem Distillers India) :
पिछले एक महीने में XT समूह का यह स्टॉक 255.50 रुपये से बढ़कर 677.15 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है. इस अवधि में स्टॉक ने लगभग 165 फीसदी का रिटर्न दिया है. YTD समय में यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 148 रुपये के स्तर से बढ़कर 677 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है. इस दौरान शेयर में लगभग 360 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. वर्तमान में यह शेयर अपने रिकॉर्ड लेवल पर है. वहीं, 52-सप्ताह निचला स्तर 70 रुपये है.
5. साइबर मीडिया इंडिया (Cyber Media India)
यह स्मॉल-कैप टी समूह (T group) का स्टॉक पिछले एक महीने में 15.50 रुपये से बढ़कर 31.55 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है. इस अवधि में लगभग इस स्टॉक में 105 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. इस पेनी स्टॉक में फरवरी 2022 की शुरुआत से ही अपट्रेंड देखने को मिला है. YTD समय में इस स्टॉक ने अपने शेयरधारकों को लगभग 135 फीसदी का रिटर्न दिया है. वर्तमान में यह स्मॉल-कैप स्टॉक अपने रिकॉर्ड लेवल पर है जबकि इसका 52-हफ्ते का निचला स्तर 8.45 रुपये है.
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
यह भी पढ़ें:
PM Kisan Yojana में हुआ बदलाव! 31 मार्च से पहले करें ये काम, वरना नहीं आएंगे 11वीं किस्त के 2000 रुपये