Havells India Share: इस स्टॉक ने सिर्फ 15 हजार रुपए में बना दिया करोड़पति, देखें कैसे मिला छप्परफाड़ रिटर्न
Havells India का बाजार पूंजीकरण 86.35 हजार करोड़ रुपये पर आ गया है. जिसके बाद अब यह एक लॉर्ज-कैप कंपनी बन गई है.
Havells India Share Price : कोई भी Multibagger Stocks हो वो आपको लॉन्ग टर्म में ही जबरदस्त रिटर्न दे सकता है. जरूरी है कि आप धैर्य से काम ले. तभी ऐसा संभव है. जिन स्टॉक्स ने पिछले 20 साल में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, उनमें हैवेल्स इंडिया (Havells India) भी शामिल है.
कैसे मिला मल्टीबैगर रिटर्न
आपको बता दे कि साल 2001 से यह मल्टीबैगर स्टॉक अपने निवेशकों को 72,926.46 फीसदी का जोरदार रिटर्न दे चुका है. 23 मार्च 2001 को हैवेल्स इंडिया के शेयर की लिस्टिंग 1.89 रुपये पर हुई थी. 6 सितंबर 2022 को हैवेल्स के शेयर एनएसई पर 1,380.20 रुपये पर बंद हुए है. वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू में 62 फीसदी तक का उछाल भरा है.
यह है लॉर्ज-कैप कंपनी
हेवेल्स कंपनी का बाजार पूंजीकरण 86.35 हजार करोड़ रुपये पर आ गया है. जिसके बाद अब यह एक लॉर्ज-कैप कंपनी बन गई है. पिछले 1 महीने में हैवेल्स इंडिया के शेयर में 5.82 फीसदी की तेजी आई है. इस शेयर ने पिछले 6 महीने में निवेशकों को 28 फीसदी रिटर्न दिया है. 1 साल में हैवेल्स का शेयर 4.42 फीसदी की गिरावट आई है.
क्या बनाती है कंपनी
1958 में शुरू हुई यह कंपनी होम अप्लायंस, लाइटिंग उपकरण, एलईडी लाइटिंग, फैन, मॉड्यूलर स्विच और वायरिंग एसेसरीज, वाटर हीटर सहित घरेलू और इंडस्ट्रियल यूज के लिए कई उत्पाद को बनाती है. जो आज सारे देश में इस्तेमाल किये जा रहे है. विदेशो में भी इसकी मांग शुरू हो गई है.
15 हजार लगाने वाला बना करोड़पति
अब तक हैवेल्स इंडिया के शेयर ने अपनी लिस्टिंग से निवेशकों को 72,926.46 फीसदी रिटर्न हासिल किया है. अगर किसी निवेशक ने 23 मार्च 2001 को हैवेल्स इंडिया के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया गया था और उसे अब तक बनाए रखा है तो आज उसके निवेश की कीमत 7.29 करोड़ रुपये हो गई है. अगर किसी निवेशक ने 23 मार्च 2021 को सिर्फ 15 हजार रुपये लगाए होते तो आज वो करोड़पति बन गया होता और उसके 15 हजार रुपये 1..09 करोड़ रुपये बन गए होते. पिछले 5 साल में इस शेयर ने 182 फीसदी रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले हैवेल्स इंडिया के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज वह 3.82 लाख रुपये का मालिक हो जाता.
ये भी पढ़ें
Explained: भारत बन गया 5वीं आर्थिक महाशक्ति, पर ये है कड़वी हकीकत!
Gautam Adani: कर्ज में डूबी है गौतम अडानी की कंपनियां? जानें अडानी समूह ने सफाई में क्या कहा