कमाई के मामले में छोटी कंपनियों के स्टॉक ने ​निवेशकों की अच्छी कमाई कराई है. छोटी अवधि से लेकर लॉन्ग टर्म में इन स्टॉक ने निवेशकों को अच्छे रिटर्न दिए हैं. एक ऐसा ही स्टॉक इंटेग्रा इंजीनियरिंग इंडिया का है, जो शुक्रवार को 20 फीसदी तक बढ़कर कारोबार कर रहा था. हालांकि सोमवार को इसके शेयरों में 2.34 फीसदी की गिरावट देखी गई. 


इंटेग्रा इंजीनियरिंग इंडिया कंपनी 1987 में स्थापित की गई थी. यह कंपनी पावर और ट्रांसपोर्ट के कोर सेक्टर के लिए स्पेशल प्रोडक्ट मैन्युफैक्चर करती है. इंटेग्रा इंजीनियरिंग इंडिया प्रमुख तौर पर ट्रांसपोर्ट से लेकर रेलवे के सिंगलिंग एंड कंट्रोल के प्रोडक्ट बनाती है. कंपनी का मार्केट कैप 900 करोड़ रुपये है. 


स्टॉक ने एक साल में दिया तगड़ा रिटर्न 


कंपनी ​बीएसई पर लिस्टेड है और शुक्रवार को यह टॉप गेनर रही थी, जिसने 20 फीसदी का अपर सर्किट लगाकर 224.60 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गई थी. कंपनी ने एक साल के दौरान तगड़ा रिटर्न दिया है. एक साल के दौरान इसने 323 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस साल अभी तक इस स्टॉक ने निवेशकों को 185 फीसदी का उछाल दिया है. पिछले छह महीने में ये स्टॉक 92.73 फीसदी चढ़ा है. हालांकि एक माह के दौरान इसने करीब 12 फीसदी रिटर्न दिया है. 


1 लाख लगाने वालों को कितना मुनाफा 


इंटेग्रा इंजीनियरिंग इंडिया के स्टॉक में एक लाख रुपये अगर किसी ने एक साल पहले निवेश किया होगा तो आज उसकी रकम 4 लाख 23 हजार रुपये हो जाता. वहीं छह महीने पहले 1 लाख रुपये लगाने वालों को 1 लाख 92 हजार रुपये मिलते. हालांकि अगर किसी ने गुरुवार को एक लाख का निवेश किया होता तो उसे 1 लाख के बदले 1 लाख 20 हजार रुपये मिल जाते. 


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें 


Wholesale Inflation: त्योहारों से पहले तोहफा, सितंबर में भी शून्य से नीचे रही थोक महंगाई, कीमतें और हो गईं नरम