Multibagger Stocks: शेयर बाजार के कुछ स्टॉक ने कुछ सालों में लोगों को अमीर बनाया है. इसी में से एक मल्टीबैगर स्टॉक एफएमसीजी सेक्टर का है, जिसने कम समय में निवेशकों को मालामाल कर दिया है. इस स्टॉक ने 10 हजार रुपये को 2 लाख रुपये में बदला है. 


LT फूड के शेयर ने पिछले 10 साल के दौरान गजब का रिटर्न दिया है. यह स्टॉक करीब 2000 फीसदी चढ़ा है और इस दौरान निवेशकों को तगड़ा मुनाफा कराया है. वहीं तीन साल के दौरान यह स्टॉक 495 फीसदी उछला है. ऐसे में अगर किसी व्यक्ति ने 10 साल पहले इस स्टॉक में 10 हजार रुपये निवेश किया होता तो उसे आज के समय में 2 लाख रुपये मिलते. 


किस ब्रांड से चावल बेचती है कंपनी 


एलटी फूड कंज्यूमर फूड सेक्टर में एक एफएमसीजी कंपनी है. यह चावल और चावल बेस्ड फूड बिजनेस में ग्लोबल स्तर पर लीडिंग कंपनी है. कंपनी का एक फ्लैगशिप ब्रांड ‘Daawat’ है, जो भारत में बासम​ती राइस प्रोड्यूस करता है, जबकि ‘Royal’ ब्रांड से नॉर्थ अमेरिका में बासमती रा​इस सप्लाई करता है. 


विदेशी निवेशकों की​ हिस्सेदारी कितनी? 


कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो इसमें प्रमोटर्स की 51 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि 49 फीसदी पब्लिक शेयरहोल्डिंग है. म्यूचुअल फंड के लिए 2.84 फीसदी और विदेशी हिस्सेदारी 5.93 फीसदी है. वहीं इस कंपनी में 16.13 फीसदी हिस्सेदारी है. 


कैसा रहा है कंपनी का रेवेन्यू 


मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही जून में LT फूड का टोटल रेवेन्यू 10 फीसदी साल दर साल बढ़कर 1,789 करोड़ रुपये है. कंपनी का मार्केट में हिस्सेदारी भारत में बढ़कर 29.8 फीसदी हो चुकी है, जो पिछले साल से 210 bps ज्यादा है.    


अभी शेयर की मौजूदा स्थिति 


पिछले छह महीने में इस स्टॉक ने 64 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. हालांकि यह स्टॉक एक महीने के दौरान 10.24 फीसदी गिरा है और अभी भी इसमें गिरावट जारी है. शुक्रवार को कंपनी के शेयर 2.61 फीसदी गिरकर 158.30 रुपये पर बंद हुए थे. 


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें 


स्कैम का नया तरीका: iPhone 15 को लेकर अब फ्रॉड कर रहे स्कैमर्स, आप कभी न करें ये गलती