मल्टीबैगर स्टॉक के गिर गए हैं दाम, ज्वेलरी के बिजनेस में है बड़ा नाम, यहां देखें फंडामेंटल्स
हम जिस ज्वेलरी कंपनी की बात कर रहे हैं, उसका नाम है राधिका ज्वेलटेक लिमिटेड (Radhika Jeweltech Ltd). यह कंपनी सोने, हीरे और प्लैटिनम के गहने बनाती है और इसमें ही ट्रेड भी करती है.
साल 2024 में ज्वेलरी के स्टॉक्स में निवेशकों ने जमकर पैसे कमाए. कुछ शेयरों ने तो सौ गुना से ज्यादा का रिटर्न दिया. आज हम आपको जिस शेयर के बारे में बताने वाले हैं, उसने भी अपने निवेशकों को 2024 में मालामाल कर दिया. हालांकि, बीते कुछ दिनों से इसकी कीमत में गिरावट दर्ज की गई है. यानी जो शेयर 157 रुपये के मिल रहे थे, वह अब 100 रुपये की कीमत पर मिल रहे हैं. चलिए जानते हैं कौन सी है ये कंपनी और कैसा है इसका फंडामेंटल.
कौन सी है कंपनी
हम जिस ज्वेलरी कंपनी की बात कर रहे हैं, उसका नाम है राधिका ज्वेलटेक लिमिटेड (Radhika Jeweltech Ltd). यह कंपनी सोने, हीरे और प्लैटिनम के गहने बनाती है और इसमें ही ट्रेड भी करती है. गुजरता के राजकोट में स्थित इस कंपनी ने साल 2024 में अपने निवेशकों को कमाल का रिटर्न दिया. एक साल के रिटर्न की बात करें तो यह 122.72 फीसदी का रिटर्न है. 1 जनवरी 2024 को इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 44.90 रुपये थी.
जबकि, 3 अक्तूबर 2024 को इसके एक शेयर की कीमत 150 रुपये हो गई थी. वहीं 52 वीक हाई की बात करें तो ये 157.36 रुपये है. जबकि, इसका 52 वीक लो 44.25 रुपये है. आज शेयर की कीमत की बात करें तो खबर लिखे जाने तक राधिका ज्वेलटेक के एक शेयर की कीमत 101 रुपये है. जो 3 अक्तूबर 2024 की कीमत से 49 रुपये कम है.
कैसा है इसका फंडामेंटल
राधिका ज्वेलटेक लिमिटेड (Radhika Jeweltech Ltd) के फंडामेंटल की बात करें तो इस समय इसका मार्केट कैप 1186 करोड़ रुपये है. वहीं स्टॉक पीई 23.4 है. जबकि, आरओसीई 24.6 फीसदी है. आरओई की बात करें तो ये 20.6 फीसदी है. जबकि, बुक वैल्यू 24.5 रुपये है. राधिका ज्वेलटेक लिमिटेड शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है. प्रमोटर होल्डिंग की बात करें तो यह 63.73 फीसदी है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: Gold Rate In 2025: आ गया 2025 के लिए सोने के दाम का टारगेट! 10650 रुपये और बढ़ सकती है कीमतें