Multibagger Stock 2022: देशभर में फैली मंदी के बीच में भी कुछ शेयर्स ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है. आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. टाटा समूह के इस आईटी स्टॉक ने निवेशकों के 1 लाख को 82 लाख बना दिया है. इस स्टॉक का नाम Tata Elxsi है. जब ज्यादातर आईटी सेक्टर के शेयर्स में गिरावट देखने को मिली ऐसे समय में टाटा के इस शेयर ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है. YTD समय में इस स्टॉक ने 42 फीसदी का रिटर्न दिया है.
8100 फीसदी का दिया रिटर्न
आपको बता दें इस मल्टीबैगर स्टॉक की कीमत 102 रुपये के लेवल से बढ़कर 8370 के लेवल पर पहुंच गया है. इस दौरान स्टॉक ने निवेशकों को पूरा 8100 फीसदी का रिटर्न दिया है.
6 महीने में कितना बढ़ा स्टॉक
आपको बता दें पिछले एक महीने में इस लार्ज कैप स्टॉक की कमत 7788 रुपये से बढ़कर 8370 के लेवल पर पहुंच गई है. इस समय में स्टॉक ने निवेशकों को 7.50 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले 6 महीनों में टाटा समूह की कीमत 7040 के लेवल से बढ़कर 8370 के लेवल पर पहुंच गई है. इस अवधि में स्टॉक ने निवेशकों को करीब 9 फीसदी का रिटर्न दिया है.
साल 2022 में अबतक 42 फीसदी चढ़ा स्टॉक
साल-दर-साल (YTD) समय में, Tata Elxsi के शेयर की कीमत 5890 से 8370 के स्तर तक बढ़ गई है, साल 2022 में स्टॉक में लगभग 42 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. पिछले एक साल में इस आईटी स्टॉक की कीमत 4250 से बढ़कर 8370 के लेवल पर पहुंच गई है. इस समय में स्टॉक ने लगभग 95 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है.
5 सालों में 875 से बढ़कर हुआ 8370
इसी तरह, पिछले 5 वर्षों में यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 875 से बढ़कर 8370 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर पहुंच गया है, जो इस समय सीमा में लगभग 860 फीसदी चढ़ा है. हालांकि, पिछले 9 सालों में यह स्टॉक एनएसई पर 102 रुपये के लेवल से बढ़कर 8370 के लेवल तक बढ़ गया है. इस अवधि में स्टॉक में लगभग 8100 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है.
एक साल में 1 लाख बन जाते 1.95 लाख
अगर किसी निवेशक ने टाटा एलेक्सी के स्टॉक में एक महीने पहले 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 1.075 लाख हो जाता जबकि यह 6 महीने में 1.19 लाख हो जाता. इसके अलावा YTD समय में इस स्टॉक में निवेशकों के 1 लाख आज 1.42 लाख हो जाता. अगर एक निवेशक ने एक साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया था और पिछले एक साल में इसमें निवेश किया हुआ था तो उसका 1 लाख आज 1.95 लाख हो गया होता.
1 लाख बन जाते 82 लाख
इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले टाटा एलेक्सी के शेयरों में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 9.60 लाख हो जाता. इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 9 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 82 लाख हो जाता.
यह भी पढ़ें:
Gold Price: खुशखबरी! 5,000 रुपये सस्ता मिल रहा सोना, जानें कितनी आई कीमतों में गिरावट, फटाफट करें चेक