Multibagger Stocks Tips: इस मल्टीबैगर स्टॉक ने बनाया मालामाल! आपके 1 लाख बन गए 34 लाख, दिया 3270% रिटर्न
Multibagger Stocks Tips: क्वालिटी फार्मास्युटिकल्स (Kwality Pharmaceuticals) के स्टॉक ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है.
![Multibagger Stocks Tips: इस मल्टीबैगर स्टॉक ने बनाया मालामाल! आपके 1 लाख बन गए 34 लाख, दिया 3270% रिटर्न Multibagger Stocks Tips invest 1 lakh in Kwality Pharmaceuticals stocks became ₹34 lakh in 5 years Multibagger Stocks Tips: इस मल्टीबैगर स्टॉक ने बनाया मालामाल! आपके 1 लाख बन गए 34 लाख, दिया 3270% रिटर्न](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/01/31175930/2000-rupees1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Multibagger Stocks Tips: अगर आप भी अपने पोर्टफोलियो के लिए कोई शानदार रिटर्न वाला मल्टीबैगर शेयर (Multibagger Stock 2021) तलाश रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों को पिछले 5 सालों में 3270 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह फार्मा कंपनी का शेयर है. इस स्टॉक का नाम क्वालिटी फार्मास्युटिकल्स (Kwality Pharmaceuticals) है. खास बात यह है कि हाल ही में समाप्त हुई तिमाही में आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia portfolio) ने भी अपने पोर्टफोलियो में इस स्टॉक को शामिल किया है.
किस स्ट्रैटजी से लगाएं पैसा?
आशीष कचोलिया के इस शेयर ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. मल्टीबैगर शेयर्स के लिए आपको एक खास स्ट्रैटजी को फॉलो करना चाहिए. मान लीजिए आपने कोई शेयर खरीदा है तो आप उसको खरीदें, पकड़ें और भूल जाए. अगर आप इस तरीके से मल्टीबैगर स्टॉक्स में पैसा लगाते हैं तो आपको शानदार रिटर्न मिलने की पूरी संभावना होती है.
आपको बता दें अगर आपने इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आपके 1 लाख आज की तारीख में 34 लाख में बदल गए होते. आइए आपको बताते हैं कैसे-
34 गुना बढ़ा कंपनी का शेयर
5 साल पहले इस शेयर का प्राइस 25.80 रुपये प्रति शेयर था. वहीं, आज इस शेयर की मार्केट वैल्यु 870 रुपये प्रति सेयर पर है. इस अवधि में स्टॉक की वैल्यु में करीब 34 गुना का इजाफा देखने को मिला है.
₹32.50 से बढ़कर हुआ ₹870
इस मल्टीबैगर स्टॉक की कीमत की बात करें तो एक महीने में इस शेयर की कीमत ₹656 से ₹870 प्रति शेयर तक पहुंच गई. इस अवधि में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को ₹32.50 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. पिछले 6 महीनों में इस शेयर की कीमत ₹57 से ₹870 के लेवल तक बढ़ गया है. इस अवधि में स्टॉक ने लगभग 1425 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले एक साल का आंकड़ा देखे तो आशीष कचोलिया पोर्टफोलियो स्टॉक ₹59 से बढ़कर ₹870 हो गया है. इस अवधि में स्टॉक में 1375 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है.
5 सालों में 3270 फीसदी का दिया रिटर्न
इसी तरह पिछले 5 सालों में आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में शामिल इस मल्टीबैगर स्टॉक की वैल्यु ₹25.80 थी. NSE पर 26 अक्टूबर 2016 को इसकी कीमत ₹25.80 प्रति शेयर पर बंद हुई थी. वहीं, शुक्रवार के कारोबार यानी NSE पर 22 अक्टूबर 2021 को स्टॉक ₹870 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है. तो इस हिसाब से इस शेयर में लगभग 3270 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है.
1 महीने में 1 लाख बन जाते ₹1.32
क्वालिटी फार्मास्युटिकल्स के शेयर में अगर एक निवेशक ने एक महीने पहले ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख आज ₹1.32 लाख हो जाता. वहीं, अगर निवेशक ने 6 महीने पहले आशीष कचोलिया पोर्टफोलियो स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया था और वह आज तक इस स्टॉक में निवेशित रहा था, तो इसका ₹1 लाख आज ₹15.25 लाख हो गया होता.
कैसे बनेगा 34 लाख का फंड?
इसी तरह, अगर एक निवेशक ने एक साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख आज ₹14.75 लाख हो जाता. अगर किसी निवेशक ने इस फंड में 5 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसके 1 लाख रुपये 34 लाख में बदल गए होते.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)