Suzlon Stock Price: वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) ने जोरदार नतीजे घषित किए हैं उसके बाद से ही ब्रोकरेज हाउस कंपनी के स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं. जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) ने सुजलॉन एनर्जी के स्टॉक के टारगेट को बढ़ाकर 71 रुपये कर दिया है जबकि नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Nuvama Institutional Equities) ने  निवेशकों से स्टॉक को होल्ड करने को कहा है और 64 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस ने कहा, लॉन्ग टर्म अवधि में वो सुजलॉन एनर्जी पर पॉजिटिव है. 


कंपनी ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न


गुरुवार 25 जुलाई के कारोबारी सत्र में सुजलॉन एनर्जी का स्टॉक 1.24 फीसदी के उछाल के साथ 61.47 रुपये पर क्लोज हुआ है. लेकिन दिन के ट्रेड के दौरान स्टॉक 63.75 रुपये के एक साल के हाई पर जा पहुंचा था. पिछले पांच सालों में सुजलॉन एनर्जी ने निवेशकों को 1400 फीसदी के करीब, 3 सालों में 730 फीसदी, 2 सालों में 860 फीसदी, एक साल में 223 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. जबकि 2024 में स्टॉक में 61 फीसदी का उछाल आ चुका है. सुजलॉन एनर्जी का मार्केट कैप 83,840 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. 


4 साल में 3500 फीसदी का रिटर्न 


26 मार्च 2020 को स्टॉक 1.70 रुपये के निचले लेवल तक जा फिसला था जब कंपनी वित्तीय संकट से जूझ रही थी. लेकिन पिछले चार सालों में कंपनी का कायाकल्प हुआ है. और अब स्टॉक 61.47 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यानि इस अवधि में स्टॉक ने 3500 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को दे चुका है. 


शानदार रहे तिमाही नतीजे


सुजलॉन एनर्जी ने पहले तिमाही के जो नतीजे घोषित किए उसमें कंपनी के नेट प्रॉफिट में 200 फीसदी का उछाल आया है और ये 101 करोड़ रुपये से बढ़कर 302 रुपये पर जा पहुंचा है. विंड एनर्जी में डील करने वाली कंपनी का आर्डर बुक 3817 मेगावाट पर जा पहुंचा है. साथ ही कंपनी ने बताया कि वो एनपीटीसी जैसे पीएसयू टेंडर के लिए पात्रता अब रखती है. भारत ने 500 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी का 2030 तक लक्ष्य रखा है जिसमें 100 गीगावाट विंड एनर्जी कैपेसिटी होगा.   


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें 


सोना 3 दिनों में 5000 रु/10 ग्राम हुआ सस्ता, कस्टम ड्यूटी घटने के बाद नहीं थम रही सोने-चांदी के दामों में गिरावट