Multibagger Stock Tips: बाजार को मजबूती देने में बैंकिंग सेक्टर का बड़ा योगदान रहा है. ऐसे में निजी क्षेत्र के दिग्गज बैंक एक्सिस बैंक के शेयर को खरीदने की सलाह दी जा रही है. Goldman Sachs ने एक्सिस बैंक के शेयर को Nuetral से Buy श्रेणी में अपग्रेड करते हुये निवेशकों को शेयर की खरीदारी करने को कहा है.
ये भी पढ़ें: HP Adhesives Ltd IPO: आईपीओ बाजार में एक और कंपनी का दस्तक, 15 दिसंबर को खुल रहा HP Adhesives का आईपीओ
एक्सिस बैंक का शेयर दे सकता है 30% रिटर्न
Goldman Sachs ने एक्सिस बैंक के शेयर को 920 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी करने को कहा है. पहले रिसर्च फर्म ने 792 रुपये का टारगेट दिया था. Goldman Sachs का मानना है कि एक्सिस बैंक का वैल्युएशन निवेश के लिहाज से बेहद शानदार है. मंगलवार को एक्सिस बैंक का शेयर 711 रुपये पर बंद हुआ है. यानि मौजूदा स्तर से एक्सिस बैंक का शेयर खरीदने पर निवेशकों को करीब 30 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
शानदार प्रदर्शन की उम्मीद
Goldman Sachs के मुताबिक एक्सिस बैंक के शेयर ने अपने सेक्टर के मुकाबले बीते छह महीने में 12 फीसदी अंडरपरफॉर्म किया है. एक्सिस बैंक 1.6 गुणा प्राइस टू बुक वैल्यू के हिसाब से ट्रेड कर रहा है. एसेट क्वालिटी में सुधार, क्रेडिट कॉस्ट के रिलिज करने और मुनाफे में बढ़ोतरी के चलते एक्सिस बैंक में सुधार देखा जा सकता है. एक्सिस बैंक फिलहाल आईसीआईसीआई बैंक के मुकाबले 16 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. एक्सिस बैंक के अलावा Goldman Sachs ने एलआईसी हाउसिंग फाइनैंस और एम एंड एम को भी अपग्रेड किया है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)