Multibagger Shares: 2 रुपये वाले शेयर की कीमत हो गई 1400 के पार, 5 साल में दिया 63 हजार पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न
22 नवंबर 2019 को इस शेयर की कीमत 2.29 पैसे थी. वहीं 14 नवंबर 2024 को इस शेयर की कीमत 1480.35 रुपये थी. जबकि, 52 हफ्ते के हाई की बात करें तो इस शेयर की कीमत 3,037.75 रुपये थी.
भारतीय शेयर बाजार में भले ही बीते कुछ हफ्तों से गिरावट देखी जा रही है. लेकिन इस गिरावट के बीच भी कुछ स्टॉक ऐसे हैं जो लोगों को अच्छा रिटर्न दे रहे हैं. चलिए आज इस खबर में हम आपको इसी तरह के एक मल्टीबैगर शेयर के बारे में बताते हैं, जिसने अपने निवेशकों को एक साल में 400 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है. वहीं पांच साल में ये रिटर्न 63162 पर्सेंट का था. बीते गुरुवार को भी जब बाजार बंद हुआ तो इस शेयर में 4.80 पर्सेंट की तेजी रही.
पांच साल पहले इतनी थी कीमत
22 नवंबर 2019 को इस शेयर की कीमत 2.29 पैसे थी. वहीं 14 नवंबर 2024 को इस शेयर की कीमत 1480.35 रुपये थी. जबकि, 52 हफ्ते के हाई की बात करें तो इस शेयर की कीमत 3,037.75 रुपये थी. वहीं, 52 हफ्ते लो की बात करें तो इस शेयर की कीमत 268.10 रुपये थी. यानी अगर किसी ने 22 नवंबर 2019 को इस शेयर में एक लाख रुपये निवेश कर दिए होते तो आज उसके पास 63,260,000 रुपये होते. दरअसल, हम बात कर रहे हैं वारी रिन्यूएबल्स टेक्नोलॉजी (Waaree Renewables Technology Limited Shares) के शेयरों की. इसने बीते 5 साल में अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है.
कंपनी काम क्या करती है
वारी रिन्यूएबल्स टेक्नोलॉजी लिमिटेड, जैसा की नाम से ही पता चल रहा है कंपनी एनर्जी के सेक्टर में काम करती है. आज के समय में सोलर ईपीसी सेक्टर में कंपनी का बड़ा नाम है. यह कंपनी सोलर एनर्जी के माध्यम से बिजली बनाने का काम करती है.
कैसे हैं इसके फंडामेंटल्स
वारी रिन्यूएबल्स टेक्नोलॉजी लिमिटेड के शेयर फिलहाल अपने ऑल टाइम हाई से बहुत नीचे हैं. हालांकि, किसी भी शेयर में निवेश से पहले आपको उसके फंडामेंटल्स जरूर देख लेने चाहिए. इसके अलावा, निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से भी जरूर बात करनी चाहिए. खैर, वारी रिन्यूएबल्स टेक्नोलॉजी के फंडामेंटल्स की बात करें तो इस कंपनी का मार्केट कैप 15,432 करोड़ रुपये है. स्टॉक का पीई 77.5 है और आरओसीई 107% है. वहीं शेयर का आरओई 80.2% है. बुक वैल्यू की बात करें तो ये 30.7 रुपये है. जबकि, फेस वैल्यू 2 रुपये है.
ये भी पढ़ें: भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में किसी भी घटना के असर से निपटने के लिए अच्छी स्थिति में-शक्तिकांत दास