Multiple Accounts: आपने भी कई बैंक में ओपन करा रखे हैं अकाउंट, तो फटाफट करा दें बंद वरना हो जाएगा नुकसान
Multiple Bank Accounts In India: बैंक में खाता (Bank Account) रखने वालों के लिए जरूरी खबर है. अगर आपने भी एक से ज्यादा बैंक में अकाउंट ओपन करा रखा है तो आप अपने खातों को फटाफट बंद करा दें.
![Multiple Accounts: आपने भी कई बैंक में ओपन करा रखे हैं अकाउंट, तो फटाफट करा दें बंद वरना हो जाएगा नुकसान multiple accounts Bank account customer multiple bank accounts india Multiple Accounts: आपने भी कई बैंक में ओपन करा रखे हैं अकाउंट, तो फटाफट करा दें बंद वरना हो जाएगा नुकसान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/16/e54095e6d89701d4179abb2fcd52588c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Multiple Bank Accounts: बैंक में खाता (Bank Account) रखने वालों के लिए जरूरी खबर है. अगर आपने भी एक से ज्यादा बैंक में अकाउंट ओपन करा रखा है तो आप अपने खातों को फटाफट बंद करा दें. एक से ज्यादा बैंक अकाउंट रखने पर ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा आपको कई तरह के नुकसान भी हो सकते हैं.
हो सकता है फाइनेंशियल नुकसान
एक से ज्यादा खाता रखने पर आपको कई तरह के फाइनेंशियल नुकसान का सामना करना पड़ता है. एक्सपर्ट भी निवेश और आईटीआर के लिए सिंगल अकाउंट रखने की सलाह देते हैं.
देने पड़ते हैं कई तरह के चार्ज
अगर आप एक से ज्यादा खाते रखते हैं तो आपको उसका मेंटेनेंस चार्ज, क्रेडिट और डेबिट कार्ड चार्ज, सर्विस चार्ज समेत कई चार्ज का भुगतान करना होता है. तो अगर आप सिर्फ एक बैंक में अकाउंट रखेंगे तो आपको सिर्फ एक बैंक के ही चार्ज देने पड़ेगें.
रहती है फ्रॉड की संभावना
इसके अलावा आपके साथ में फ्रॉड होने की संभावना भी बढ़ जाती है. अगर आप अपने खाते से ट्रांजेक्शन नहीं करेंगे तो वह खाता इनएक्टिव हो जाएगा. इसके अलावा बाद में यह खाता इनऑपरेटिव में बदल जाता है.
मेंनटेन करना होता है मिनिमम बैलेंस
इसके अलावा मिनिमम बैलेंस चार्ज का भी भुगतान करना होता है जोकि बहुत ज्यादा होता है. कई बैंकों में मिनिमम बैलेंस, 5000 होता है व कई बैंकों में 10,000 होता है. अगर आप इससे कम बैलेंस रखते हैं तो आपको पेनाल्टी देनी पड़ती है, जिसका सीधा असर आपके सिबिल स्कोर पर पड़ता है.
बंद करा दें फालतू खाते
आप अपने फालतू खातों को बंद करा दें, जिससे आपको इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. आपको बता दें खाते को बंद कराने के लिए आपको एक डी-लिंक फॉर्म फिल करना होता है. आपको बैंक की ब्रांच से अकाउंट क्लोजर फॉर्म मिल जाता है, जिसको फिल करके जमा करने पर आपका खाता बंद हो जाता है.
यह भी पढ़ें:
Bappi Lahiri: Gold के शौकीन बप्पी लहरी अपने पीछे छोड़ गए करोड़ों की संपत्ति, जानें कितना है सोने का कलेक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)