Bank Alert: एक से ज्यादा बैंक अकाउंट होने पर हो सकती है ये बड़ी परेशानी, Cibil Score पर पड़ेगा असर
Bank Rules के अनुसार अगर किसी अकाउंट में 12 महीने तक किसी तरह का कोई ट्रांजैक्शन नहीं होता है तो बैंक उसे निष्क्रिय खाते (Inactive Account) की श्रेणी में डाल दिया जाता है.
Persons with Multiple Bank Account: आजकल के समय में हर व्यक्ति के पास बैंक खाता है. लेकिन, कई बार हम एक से ज्यादा अकाउंट्स (Multiple Account) खुलवा लेते हैं. ऐसा ज्यादातर नौकरीपेशा व्यक्ति के साथ होता है जिसका नौकरी बदलने या नौकरी के दौरान ही ट्रांसफर (Transfer) हो जाता है. ऐसे में जगह की बदली होने के कारण वह अपना अकाउंट बंद (Account Close) करना भूल जाते हैं. लोग इस बात को नहीं समझते हैं कि एक से ज्यादा बैंक अकाउंट होने से उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
बैंकों के नियम (Bank Rules) के अनुसार अगर किसी अकाउंट में 12 महीने तक किसी तरह की कोई ट्रांजैक्शन नहीं होता है तो बैंक उसे निष्क्रिय खाते (Inactive Account) की श्रेणी में डाल देता है. इसके बाद अगले 24 महीने तक भी इस खाते में किसी तरह का ट्रांजैक्शन नहीं होता है तो उसे डॉर्मेंट अकाउंट घोषित कर दिया जाता है. कई बार लोग एक से ज्यादा खाते रखने और डॉर्मेंट अकाउंट से होने वाले नुकसान के बारे में नहीं समझ पाते हैं. यह सभी अकाउंट आपके इनकम टैक्स भरने (Income Tax Return) की प्रक्रिया को मुश्किल बनाता है. इसके साथ ही यह आपके सिबिल स्कोर (CIBIL Score) पर भी बुरा असर डालता है.
ये भी पढ़ें: Credit Card: ये हैं क्रेडिट कार्ड के बेहतरीन ऑप्शन, अपनी जरूरत के हिसाब से करें कार्ड का चुनाव
मिनिमम बैलेंस मेंटेन (Minimum Balance Score) नहीं करने पर होता है बड़ा नुकसान
बहुत से लोग अपनी सैलरी और सेविंग अकाउंट को अलग-अलग रखते हैं. इसक कारण कई बार अकाउंट में पैसों का कोई ट्रांजैक्शन नहीं होता है. ऐसी हालत में बैंक अकाउंट को करंट से सेविंग में बदल देते हैं. बाद में अकाउंट में मिनिमम बैलेंस पूरी न कर पाने की शर्त पर बैंक इसपर आपको जुर्माना भी लगा सकते हैं. ऐसी हालत में आप अपने इस अकाउंट को जल्द से जल्द बंद करवा दें. अकाउंट बंद करवा देने से आपको किसी तरह की पेनाल्टी (Penalty) का भुगतान नहीं करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में हो सकती है 20,484 रुपये तक की बढ़ोतरी, देखें यह पूरा कैलकुलेशन
अकाउंट बंद करा दें
आजकल हर जगह अकाउंट खोलने पर आपके आपके पैन कार्ड (PAN Card) और आधार कार्ड (Aadhaar Card) की जानकारी ली जाती है. ऐसे में अकाउंट ना यूज करने पर उस पर लगने वाली पेनल्टी आपके क्रेडिट स्कोर (Credit Score) पर भी बुरा असर डाल सकती हैं. इसके साथ ही इनकम टैक्स (Income Tax) भरने की प्रक्रिया को भी मुश्किल बना सकती है. इसलिए आप कोशिश करें कि इस तरह के बैंक अकाउंट को जल्द से जल्द बंद करा दें. बैंक अकाउंट जल्द बंद करने के लिए आपको डीलिंकिंग (Delinking) और बैंक क्लोजिंग फॉर्म (Account Closure Form) सब्मिट करना होगा. इसके बाद कुछ प्रोसेस को फॉलो करने के बाद आप अकाउंट बंद करा दिया जाएगा.