Multiple Saving Account: मल्टीपल सेविंग अकाउंट रखना है फायदेमंद! एक से अधिक खाते हों ता यूं करें फाइनेंशियल प्लानिंग
Multiple SA Benefits: वैसे तो सेविंग अकाउंट खोलने के लिए किसी तरह की लिमिट तय नहीं की गई है लेकिन, आप खाते केवल उतना ही खोले जितने आप आसानी से मैनेज कर सकें.
Multiple Saving Account Benefits: देश में पिछले कुछ सालों में बैंकिंग सेवाओं (Banking Facility) का बहुत तेजी से विस्तार हुआ है. आजकल देश में बड़ी संख्या में लोग एक से अधिक सेविंग खाते (Multiple Saving Account) रखने लगे हैं, लेकिन कई बार एक्सपर्ट्स यह भी सलाह देते हैं कि अधिक सेविंग खाता रखने पर आपके क्रेडिट स्कोर पर बुरा असर पड़ सकता है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या हमें एक से आखिर सेविंग अकाउंट रखना चाहिए या नहीं.
अगर हम एक से अधिक सेविंग खाता रखते हैं तो हमें इससे क्या लाभ मिल सकता है. मल्टीपल सेविंग अकाउंट रखना एक बेहद अच्छी लेकिन, जिम्मेदारी भरा काम है. एक से अधिक सेविंग खाता रखने से आप अपने पैसों को जरूरत के अनुसार सेव कर सकते हैं और जरूरत के अनुसार इन खातों से विड्रॉल (Saving Account Withdrawal) भी कर सकते हैं. आइए हम आपको मल्टीपल सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले फायदों के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
मल्टीपल सेविंग खाते खोलने को लेकर क्या है रूल?
भारत में नागरिक अपनी जरूरत के अनुसार जितने चाहें उतने सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं. इसके लिए सरकार या रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने किसी तरह की लिमिट तय नहीं की है. वैसे तो सेविंग अकाउंट खोलने के लिए किसी तरह की लिमिट तय नहीं की गई है लेकिन, आप खाते केवल उतना ही खोले जितनी को आप आसानी से मैनेज कर सकें.
ज्यादा खाते खोलने और उनके मिनिमम बैलेंस (Saving Account Minimum Balance) न करने की स्थिति में आपके खाते पर जुर्माना लग सकता है और जुर्माना न चुकाने पर आपके सिबिल स्कोर (CIBIL Score) पर बुरा असर पड़ सकता है.
एक से अधिक सेविंग खाते रखने के फायदे
फाइनेंशियल जरूरतों को किया जा सकता है मैनेज
कई बार लोग अपनी जरूरतों के हिसाब से अलग-अलग बैंक में सेविंग अकाउंट खोल लेते हैं और अपनी सैलरी का एक हिस्सा शॉपिंग और बाकी को सेविंग के हिसाब से सेव करके रख देते हैं. ऐसे में आपको पहले से पता होता है कि आपको कितने पैसे सेविंग और कितने शॉपिंग (Shopping) पर खर्च करने हैं. इससे मैनेजमेंट से आप अपने फाइनेंशियल गोल्स (Financial Goals) आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
आपात स्थिति में पैसों की जरूरत कर सकते हैं पूरी
मान लें कि आपने अगर पहले से दो सेविंग अकाउंट रखे हैं और एक में आप बचत के रूप में पैसे सेव करते हैं, तो ये पैसे आपको इमरजेंसी में मदद कर सकते हैं. कई बार अलग-अलग स्कीम में पैसे निवेश कर देते हैं और बाद में उन्हें आपात स्थिति में पैसों कमी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में सेविंग खाते में कुछ पैसे इमरजेंसी फंड (Emergency Fund) के रूप में जरूर जमा करके रखें.
अलग-अलग बैंक के सेविंग खाते का फायदा
आजकल हर सेविंग खाते के साथ बैंक लोगों को डेबिट कार्ड (Debit Card) की सुविधा भी देता है. ऐसे में आप इस फेस्टिव सीजन में अलग-अलग बैंकों के डेबिट कार्ड के जरिए शॉपिंग में भारी डिस्काउंट (Discount) या कैशबैक (Cashback) का फायदा प्राप्त कर सकते हैं. कई बार ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) करते वक्त बैंकों की नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड नहीं चलता है. ऐसे में आप दूसरे बैंक के डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग (Net Banking) के जरिए पेमेंट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-