Multiplex Cinemas Ticket Prices: अगर आप अक्सर मल्टीप्लेक्स सिनेमा (Multiplex Cinemas) में मूवी देखने जाते हैं, तो ये अच्छी खबर सामने आ रही है. अब आपको सिर्फ 100 रुपये में मल्टीप्लेक्स मूवी का टिकट मिल सकता है. इस साल लगातार फ्लॉप बॉलीवुड फिल्मों ने थियेटर मालिक, फिल्म प्रोड्यूसर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स की चिंताएं काफी बढ़ा दी है.
फिल्मों के फ्लॉप होने के कारण बड़ी संख्या में दर्शक सिनेमा हॉल तक नहीं पहुंचे. इस कारण से अब थियेटर संचालक सस्ते टिकट से दर्शकों को लुभाने की योजना पर विचार कर रहे हैं. पिछले महीने राष्ट्रीय सिनेमा दिवस (National Cinema Day) पर टिकट की कीमत 75 रुपये होने पर करीब 60 लाख से ज्यादा लोग सिनेमाहॉल तक पहुंचे थे. इसलिए अब सस्ते मूवी टिकट ऑफर करने की प्लानिंग चल रही है.
क्या कहते हैं फिल्म विश्लेषक
मल्टीप्लेक्स में सिनेमा टिकटों की कीमत अब 350-450 रुपये या उससे ज्यादा है, जो शो टाइमिंग और अन्य फैक्टर पर निर्भर करती है. फिल्म व्यापार विश्लेषकों का कहना है कि इतने महंगे टिकट एक आम उपभोक्ता के लिए खरीदना काफी मुश्किल है. आगामी फिल्मों के लिए थियेटर संचालक और डिस्ट्रीब्यूटर्स कम और मध्यम बजट की मूवी के टिकट सस्ते कर सकते हैं. इवनिंग और नाइट शो के लिए टिकट किफायती दरों पर उपलब्ध कराने की योजना है. वहीं, ज्यादातर युवाओं को आकर्षित करने के लिए वीकेंड पर भी इस तरह के ऑफर्स देने की योजना है.
टिकट पर 50 फीसदी छूट की पेशकश
सिनेमाघरों में महंगे स्नैक्स के बारे में उपभोक्ताओं की शिकायतों के बाद खाद्य और पेय पदार्थों के दामों में भी संशोधन होने की उम्मीद है. ब्रह्मास्त्र और चुप जैसी फिल्मों के लिए प्रयोग के तौर पर पिछले सप्ताह 100 रुपये में टिकट बेचे थे. अब 2 नवंबर को अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम’ रिलीज होने वाली है और इसके लिए 2 अक्टूबर से ओपनिंग डे टिकटों पर 50 फीसदी छूट की पेशकश की है. अमिताभ बच्चन-स्टारर गुडबाय इस शुक्रवार को रिलीज हो रही और इस मूवी के लिए ओपनिंग डे पर 150 रुपये का टिकट मिल रहा है.
कम कीमतों से होगा फायदा
Inox Leisure के चीफ प्रोग्रामिंग ऑफिसर राजेंद्र सिंह ज्याला का कहना है वह कुछ समय लेंगे और विश्लेषण करेंगे कि क्या टिकट की कीमतें कम होने पर सिनेमाघरों में आने वाले दर्शकों की संख्या वास्तव में बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि बड़े बजट की फिल्मों के लिए ऐसा करना संभव नहीं है, क्योंकि टिकट की कीमतें बहुत कम होने पर वह अपनी लागत निकालने में असमर्थ होती हैं. अक्टूबर में आने वाली छोटी फिल्मों को निश्चित रूप से टिकटों की कम कीमतों से फायदा हो सकता है.
ये भी पढ़ें -
Tata Mutual Fund: टाटा का नया म्यूचुअल फंड लॉन्च, कर सकते हैं आप निवेश, देखें पूरी डिटेल