Covid Effect on Multiplex: कोविड-19 महामारी (Covid-19) की तीसरी लहर (Third Wave) की वजह से मल्टीप्लेक्स क्षेत्र (Multiplex Sector) में निर्माण और रेनोवेशन का काम कम से कम पांच महीने पिछड़ जाएगा. घरेलू रेटिंग एजेंसी क्रिसिल रेटिंग्स (Crisil Ratings) ने यह अनुमान लगाया है.
Crisil Ratings ने सोमवार को जारी की रिपोर्ट
क्रिसिल रेटिंग्स ने सोमवार को अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि तीसरी लहर आने की वजह से सरकारें अस्थायी रूप से सिनेमाघरों को बंद कर रही हैं. इस वजह से मल्टीप्लेक्स के राजस्व में पूर्ण पुनरुद्धार अब अगले वित्त वर्ष की दूसरी छमाही तक संभव होगा. पहले इसके पहली तिमाही में हासिल होने की उम्मीद थी क्रिसिल रेटिंग्स ने कहा, "हालांकि, एक बार अंकुश हटने के बाद पुनरुद्धार काफी तेजी से होगा, जैसा दूसरी लहर के बाद देखने को मिला था."
मल्टीप्लेक्सेस के लिए आने वाले 5 महीने मुश्किलों भरे रहेंगे
क्रिसिल रेटिंग्स के निदेशक नीतेश जैन ने कहा, "नयी दिल्ली/एनसीआर, बिहार, हरियाणा में सिनेमाघरों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. इसके अलावा महाराष्ट्र जैसे कुछ अन्य महत्वपूर्ण राज्यों ने भी अंकुश लगाए हैं. इससे नई फिल्मों की रिलीज टलेगी और मल्टीप्लेक्सेस के कारोबार पर असर पड़ेगा. आने वाले पांच महीनों के लिए मल्टीप्लेक्स सेक्टर के लिए खासे मुश्किल भरे रहने वाले हैं"
अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सुधार की उम्मीद
जैन ने कहा कि कुछ बड़ी फिल्मों की रिलीज को पहले ही अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है. उन्होंने कहा कि तीसरी लहर के फरवरी में 'पीक' पर पहुंचने और मार्च के अंत तक नीचे आने का अनुमान है. ऐसे में बड़ी फिल्में अब अगले वित्त वर्ष यानी 2022-2023 की पहली तिमाही में ही रिलीज होंगी.
ये भी पढ़ें
Domestic Flight: दिसंबर महीने में जमकर लोगों ने किया हवाई सफर, यात्रियों की संख्या 111 लाख पहुंची